Top News

उनियारा ब्लॉक जांच दल ने किया निजी विद्यालयों में वृक्षारोपणUniara block investigation team planted trees in private schools

उनियारा ब्लॉक जांच दल ने किया निजी विद्यालयों में वृक्षारोपण



बनेठा :- टोंक जिले के उनियारा उपखंड के ककोड़ कस्बें में उनियारा ब्लॉक शिक्षा विभाग जांच दल ने निजी विद्यालयों का औचक निरीक्षण कर जांच की। साथ ही निजी विद्यालयों के संचालकों एवं प्रधानाध्यापकों को विभिन्न गतिविधियों के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। ब्लॉक स्तरीय जांच दल में प्रधानाचार्य कालूराम मीणा, प्रेमराज मीणा प्रशासनिक अधिकारी, लखन राज तेजस्वी, मोईन मंसूरी कनिष्ठ सहायक शामिल थे। जांच के दौरान राजवंश विद्यापीठ संस्थान में जांच दल ने वृक्षारोपण कर पेड़ लगाने की अपील की। इस अवसर पर लखन राज तेजस्वी ने कहा कि पेड़ जीवन का आधार है। पेड़ नहीं बचा तो दुनिया नहीं बचेगी। इसलिए सभी को अधिक से अधिक पेड़ लगाकर क्षेत्र को हरा भरा बनाना चाहिए। इस मौके पर विद्यालय प्रधानाचार्य शकुन्तला चौधरी,सियाराम जाट सहित कई अध्यापकगण उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post