श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रतिनिधिमंडल ने मध्यप्रदेश जनसंपर्क संचालनालय आयुक्त श्री सुदाम पी खाड़े पुनः आयुक्त बनने पर गुलदस्ता भेंट कर बधाई दी और पत्रकारों के हितों से जुड़ी मांगों का पत्र सोपाThe delegation of Shramjeevi Patrakar Sangh congratulated Madhya Pradesh Public Relations Directorate Commissioner Shri Sudam P Khade by presenting a bouquet on his re-appointment as Commissioner and handed over a letter of demands related to the interests of journalists

श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रतिनिधिमंडल ने मध्यप्रदेश जनसंपर्क संचालनालय आयुक्त श्री सुदाम पी खाड़े पुनः आयुक्त बनने पर गुलदस्ता भेंट कर बधाई दी और पत्रकारों के हितों से जुड़ी मांगों का पत्र सोपा

  भोपाल/श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रतिनिधिमंडल ने अपने भोपाल प्रवास के दौरान श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रतिनिधिमंडल ने मध्यप्रदेश जनसंपर्क संचालनालय आयुक्त श्री सुदाम पी खाड़े पुनः आयुक्त बनने पर बधाई दी और पत्रकारों के हितों से जुड़ी मांगों का पत्र सोपा मांगो में प्रमुख मांग पत्रकार सुरक्षा कानून शीघ्र लागू हो, 

लघु एवं मध्यम समाचार पत्र पत्रिकाओ के साथ भेदभाव बंद हो, लघु एवं मध्य समाचार पत्र पत्रिकाओं की विज्ञापन राशि बढ़ाई जाए, लघु एवं मध्यम समाचार पत्र पत्रिकाओं को वर्ष में 12 विज्ञापन दिए जाएं, पैन कार्ड नियम को शिथिल किया जाए,

 हर जिले में पत्रकार कॉलोनी के लिए जमीन का शीघ्र आवंटन हो इस अवसर पर श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष दीपक जैन ,प्रदेश सचिव लखन गहलोत ,बाजना नगर अध्यक्ष अजय चौहान , मालवा श्रमजीवी पत्रकार संघ के रतलाम जिला अध्यक्ष दिलीप शर्मा मौजूद रहे । यह जानकारी प्रदेश मीडिया प्रभारी नंदन शर्मा व नरेंद्र सिंह राठौर ने दी

Post a Comment

0 Comments