ब्लॉक आदिवासी कांग्रेस बदनावर द्वारा आदिवासी दिवस पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने हेतु ज्ञापन दिया गया
राकेश सिंह दबंग देश
आदिवासी ब्लॉक कांग्रेस द्वारा विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष में अवकाश घोषित करने हेतु महामहिम राज्यपाल के नाम एक आवेदन अनुविभाग्य अधिकारी दीपक चौहान को दिया गया जिसमें मांग की गई की 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की जाए जहां प्रतिवर्ष इसे बड़े धूमधाम से मनाया जाता है इसी कड़ी में इस बार भी आदिवासी दिवस को वृहत रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है ज्ञापन में अशोक डाबर जिला पंचायत सदस्य आदिवासी ब्लॉक अध्यक्ष शंभूलाल वसुनिया आत्माराम कटारे संतोष मुनिया अशोक गामड़ संजय भूरिया विधायक प्रतिनिधि दिलीप बारिया भेरूलाल वसुनिया नंदराम डिंडोर अशोक मकवाना बंसीलाल सोलंकी पन्नालाल डाबर मानसिंह मकवाना बाबू गिरवाल कन्हैया गिरवाल रायचंद गामड़ सरदार वसुनिया अजीत गणावा कालू बसंती लाल अर्जुन मोरी आदि उपस्थित थे ज्ञापन का वाचन जालोद खेता सरपंच संतोष मुनिया ने किया
0 Comments