झमाझम बारिश के चलते कई गावो का संपर्क टूट बीते 36 घण्टे में 9 इंच से ज्यादा बारिश दर्ज Due to heavy rains, many villages have lost connectivity. More than 9 inches of rain has been recorded in the last 36 hours.

झमाझम बारिश के चलते कई गावो का संपर्क टूट बीते 36 घण्टे में 9 इंच से ज्यादा बारिश दर्ज Due to heavy rains, many villages have lost connectivity. More than 9 inches of rain has been recorded in the last 36 hours.

झमाझम बारिश के चलते कई गावो का संपर्क टूट बीते 36 घण्टे में 9 इंच से ज्यादा बारिश दर्ज Due to heavy rains, many villages have lost connectivity. More than 9 inches of rain has been recorded in the last 36 hours.

 वाहन चालक वैकल्पिक रास्तों से अपने गंतव्य तक पहुंचे,


मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, नदी नाले उफान पर, कई गांवों का संपर्क टूटा ।


दबंग देश अनिल कुशवाह 


गौतमपुरा । इस बार की सबसे तेज बारिश ने क्षेत्र को तरबतर कर दिया इस बारिश ने चारों ओर पानी ही पानी कर दिया। नगर सहित आसपास के क्षेत्र के सारे नदी तालाब लबालब कर दिए। यहाँ तक कई खेत भी भारी बारिश के चलते तालाब में तब्दील हो गए इस भारी बारिश ने गुरुवार को क्षेत्र की के नदी नालो को उफान पर ला दिया था जिस से रलायता होते हुए बड़नगर , एवं उज्जैन व देवास , चंद्रावतीगंज, साँवेर का सड़क संपर्क भी टूट गया। वाहन चालक अन्य रास्तों से अपने गंतव्य तो पहुंच पाए।


पिछले 24 घंटों में बुधवार सुबह से गुरुवार सुबह तक 6 इंच बारिश दर्ज की गई। इस प्रकार सरकारी आंकड़ों में गौतमपुरा क्षेत्र में जून से अभी तक कुल बारिश 15.5 इंच हो चुकी है । 



पिछले वर्ष आज तक बारिश का आंकड़ा 26 इंच लगभग था ।
इधर बुधवार रात्रि से गुरुवार सुबह तक हुई मूसलाधार बारिश के चलते चम्बल नदी के उफान पर होने से अति प्राचीन भगवान श्री अचलेश्वर महादेव जल मगन हो गए उकाला रोड स्थित नाले उफान पर था जिसे देखने नगर के लोगो की भीड़ दोपहर तक आई उकाला रोड पर उमड़ी श्री अचलेश्वर महादेव मंदिर में भी पानी घुस गया जिस से मंदिर का आधे से अधिक हिस्सा पानी में डूब गया। रुणजी स्थित तालाब लबालब हो गया जिसके चलते नगर परिषद द्वारा जेसीबी से पानी निकासी का रास्ता बनाया गया । हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी निचली बस्ती 96 भवन , डाबरी मोहल्ले में पानी भर गया 96 भवन से कई मकानों को खाली कराया गया । इधर ग्राम पितावली के सरकारी स्कूल व आंगनवाड़ी में भी नालो का पानी भरा गया ग्राम रलायता टापू में दबदिल हो गया , गुरुवार को भी बारिश को दौर दिन भर चला ।

Post a Comment

0 Comments