गर्वित ने राष्ट्रीय स्तर पर फिर लहराया परचम Garvit once again raised the flag at the national level
दबंग देश अनिल कुशवाह
गौतमपुरा । नागरिक वार्षिक लेखन प्रतियोगिता 2025 में गौतमपुरा के गोपाल गर्वित की रचना उज्जैन- अनुभवों का उजास को हिंदी श्रेणी में द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। कई दौर की कठोर मूल्यांकन प्रक्रिया और आंतरिक टीम व बाहरी जूरी के चयन के बाद यह रचना विजेता बनी। पुरस्कार स्वरूप गोपाल माली को ₹10,000, प्रमाण पत्र, वेबसाइट पर प्रकाशन, सोशल मीडिया प्रचार और गुडिज़ में नोटबुक व लैपल पिन प्रदान किए जाएंगे।
400 प्रतिभागियों में द्वितीय
प्रतियोगिता का विषय था मेरा शहर, मेरा शिक्षक, जिसमें शहरों से मिली शिक्षा, मार्गदर्शन और प्रेरणा को उजागर करने वाली 400 से अधिक प्रविष्टियाँ 178 शहरों और कस्बों से आईं। तीन चरणों के मूल्यांकन के बाद हिंदी श्रेणी के विजेता घोषित किए गए, जिसमें प्रथम स्थान पवन नाहलोट (आतुरू), द्वितीय स्थान गोपाल माली (उज्जैन) और तृतीय स्थान सत्तारू कीर्तना (विशाखापत्तनम) को मिला। नागरिक की टीम ने सभी प्रतिभागियों के प्रयासों की सराहना की और कहा कि हर रचना ने शहरों की रोजमर्रा की जिंदगी में छुपी शिक्षा और अनुभवों को सामने लाया। विजेताओं के लिए आगामी पुरस्कार वितरण समारोह जल्द ही आयोजित किया जाएगा। इस पहल का उद्देश्य उभरती प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना और उनकी रचनात्मकता को सम्मानित करना है। गोपाल माली की रचना ने उज्जैन की विशेषताओं और अनुभवों को खूबसूरती से प्रस्तुत कर इस सम्मान को योग्य ठहराया ।
0 Comments