ओंकारेश्वर में गुरु पूर्णिमा पर उमड़ी गुरू भक्ती आस्था की भीड़
घनश्याम माहिल्या ब्यूरो चीफ दबंग देश
खण्डवा/ ओंकारेश्वर
दादा धोनी वाले की नगरी खंडवा में दिन से ही भक्तों का आना शुरू हो गया है तो वहीं आस्था से भरे भक्ति भाव में स्थानीय नागरिकों द्वारा नि:शुल्क फलाहार ,चाय, नाश्ता, उपलब्ध कराया जा रहा है। भारी संख्या में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है तो वहीं जिला प्रशासन ने सारी व्यवस्थाएं मुस्तैद कर रखी है वही ओंकारेश्वर की बात करें । गुरु आश्रमों में रात्रि से पहुंचने लगे भक्त। भंडारों का आयोजन भजन ,कीर्तन के साथ तीर्थ नगरी गूंजेगी ।
अति प्राचीन ओंकारेश्वर के मठ, आश्रम अखाड़े में सुबह से ही भक्तों का तांता लगने लगा। तो वही ही दादा दरबार खंडवा से भक्त बड़ी संख्या में ओंकारेश्वर रात्रि से पहुंचने लगे हैं कलेक्टर अनूप कुमार सिंह तथा पुलिस अधीक्षक मनोज राय के निर्देशन में व्यवस्थाओं के निर्देश स्थानीय प्रशासन को दिए गए हैं ।थाना प्रभारी अनोख सिंदया ने पुलिस बल घाटों एवं प्रमुख स्थानों पर लगा दिया है। सीसीटीवी कैमरे से पुलिस द्वारा सतत निगरानी रखी जाएगी। नगर परिषद सीएमओ संजय गीते ने कहा मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्थाएं कर ली गई है घाटों पर भी कर्मचारी लगा दिए गए हैं तथा लाउड स्पीकर के माध्यम से चेतावनियां दी जा रही है मवेशियों के लिए रात्रि में पकड़ने की कार्रवाई के लिए निकाय के कर्मचारी लगा दिए गए। हैं ओंकारेश्वर के अन्नपूर्णा आश्रम मारकंडेश्वर ,गजानन संस्थान,के अलावा आशापुरी क्षेत्र ,बर्फानी धाम आश्रम, ओमकार मठ, आश्रम,सहित कई आश्रमों में भक्त आने लगे हैं।
0 Comments