गुरुपूर्णिमा के उपलक्ष्य मे खंडवा जाने वाले भक्तो के लिए जगह जगह हुए भंडारे
मुकेश मालवीया दबंग देश
हरसूद/दादाजी धुनिवाले के दर्शन करने के लिए भक्तो के लिए हरसूद क्षेत्र मे जगह जगह भंडारे आयोजित हुए।ग्राम झुम्मर खाली मे रस गुल्ले का प्रशाद वितरित किया गया।छोटूबाबा मंदिर के पास पोहे का प्रधाद एवं गिट्टी खदान आश्रम पर पोहे ओर नुक्ती का प्रशाद वितरित किया गया ।इसी के साथ कही खिचड़ी तो कही सब्जी पुरी तो कही दाल बाफ़ले की प्रशादी भी वितरित की गई।वही बैतूल फाके पर दादाजी भक्त मंडल हरसूद के द्वारा 17 जुलाई से 20 जुलाई तक सतत भंडारा आयोजित हुआ
जिसमे दाल बाफ़ले,गुलाबजामुन ,पोहे,खिचड़ी सहित अन्य व्यंजन भी बनाय गये ।तो वही बैतूल फाके पर हि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की सेवा भारती जिला ओम्कारेश्वर की हरसूद इकाई के द्वारा खंडवा पैदल जाने वाले भक्तो के लिए दवाइयां वितरित की गई जिससे पैदल जाने वाले भक्तो को थोड़ी राहत मिल सके।गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष्य मे छनेरा मे संत बुखारदास बाबा के समाधि स्थल पर भी निसान चढ़ाया जायेगा।निसान आज शाम 5 बजे चढ़ाया जायेगा उसके बाद महा आरती होगी फिर महा प्रशादी वितरित की जाएगी यह जानकारी संत बुखारदास बाबा आश्रम के महंत अमीरदास बाबा ने दी।
0 Comments