बाबा के भक्त अब बाबा को जल अर्पित कर सकेंगे Baba's devotees will now be able to offer water to Baba

बाबा के भक्त अब बाबा को जल अर्पित कर सकेंगे



उज्जैन। श्री महाकालेश्वर मंदिर के सभा मंडप व कार्तिकय मण्डप की ओर से आने वाले भक्त श्री महाकालेश्वर भगवान को जल अर्पित कर सकेंगे। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा श्री महाकालेश्वर भगवान को जल अर्पित करने हेतु श्री महाकालेश्वर मंदिर के सभामंडप व कार्तिकेय मंडप में व्यवस्था को और सुदृढ़ किया गया है।श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबन्ध समिति के प्रशासक व अपर कलेक्टर मृणाल मीना ने बताया कि श्रावण-भाद्रपद माह में भक्तों की संख्या को दृष्टिगत रखते हुए जलपत्रो के स्वरूप का विस्तार किया गया है। जिसमे जल अर्पित करने की ट्रे को बढ़ाया गया है।जिससे श्रद्धालु उक्त स्थान पर लगे जल पात्र में जल अर्पित करेगे ।श्रद्धालुओं द्वारा अर्पित किया गया जल पाइप के माध्यम से मंदिर के गर्भगृह में लगे अभिषेक पात्र के माध्यम से भगवान श्री महाकालेश्वर जी को समर्पित होगा।इसके अतिरिक्त दर्शन के दौरान भी जल अर्पण हेतु गणेश मण्डप में भी पटलों पर भी स्टील का पात्र रखा जाएगा।

Post a Comment

0 Comments