विश्व जैन संगठन इंदौर द्वारा सांसद श्री शंकर लालवानी को गिरनार पर सुरक्षित दर्शन, 13 जुलाई को तीर्थंकर नेमिनाथ निर्वाण लाडू समर्पण और मध्य प्रदेश में जैन कल्याण बोर्ड के गठन हेतु ज्ञापन
इंदौर विश्व जैन संगठन इंदौर के सदस्यों ने माननीय सांसद श्री शंकर लालवानी को गिरनार की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया और महेश गिरी की अहिंसक जैन समाज को धमकी के बारे में भी अवगत कराया।
13 जुलाई को 22वे तीर्थंकर श्री नेमीनाथ भगवान के मोक्ष कल्याणक पर जैन समाज ने सुरक्षित दर्शन की मांग गुजरात सरकार से की है जिसका गुजरात हाइकोर्ट द्वारा 2005 में ही ऑर्डर दिया जा चुका है। इंदौर अध्यक्ष मयंक जैन ने बताया कि माननीय सांसद जी ने इस बात को गुजरात मुख्यमंत्री तक पहुंचा दिया है और सुरक्षित दर्शन के लिए माकूल पुलिस व्यवस्था के लिए कहा है।
प्रचारक राजेश दद्दू ने बताया कि लंबे समय से मध्य प्रदेश में जैन समाज की मांग जैन कल्याण बोर्ड के लिए लंबित है जो कि भाजपा के चुनाव घोषणा पत्र की भी हिस्सा थी उस पर तुरंत अमल करके गठन करने के लिए निवेदन किया जिससे जैन तीर्थो का मध्य प्रदेश में संरक्षण हो सके।
साथ में सांसद प्रतिनिधि श्री अजय जी जैन, मंत्री पारस जैन, अभय जैन ,केके जैन एवं दीपक जैन मौजूद थे
0 Comments