जिलें के ग्रामीण क्षेत्रों में लग रहे टॉवर, ग्रामीणों को होगा फायदा Towers are being installed in the rural areas of the district, villagers will benefit

जिलें के ग्रामीण क्षेत्रों में लग रहे टॉवर, ग्रामीणों को होगा फायदा

दिपक मालवीया दबंग देश



बड़वानी:-बड़वानी जिला जंगल व पहाड़ी क्षेत्र से घिरा हुआ है। जिसके कारण यहां आज भी कई गांव व फलियों ऐसे है जहां पर लोगों से संपर्क नहीं हो पाता है। मोबाइल का नेटवर्क नहीं मिलने से पुराने समय की तरह कई किमी पैदल चलकर सूचनाओं का आदान प्रदान करना पड़ता है। साथ ही शासकीय कामों के लिए ब्लॉक मुख्यालय तक दौड़ लगानी पड़ती है। अब ऐसे दुर्गम व नेटवर्क विहिन गांवों में भी लोग मोबाइल पर बात करते हुए नजर आएंगे। इसके लिए बीएसएनएल जिले में 140 स्थानों पर टॉवर लगा रहा है। ताकि लोगों से संपर्क आसानी से हो सके।जिले में बीएसएनएल का नेटवर्क बढ़ाने के लिए 140 टॉवर लगाए जा रहे हैं। इसमें से कई टॉवर नेटवर्क विहिन गांवों में लगाए जा रहे हैं। जिससे यहां के लोगों को संचार व्यवस्था से जोड़ा जा सके। इसमें पाटी, सेंधवा के वरला, चाचरियापाटी सहित ऐसे गांव शामिल है। जहां पर टॉवर लगने का काम पूरा हो चुका है। करीब एक माह में इन स्थानों पर टॉवर की शुरुआत की जाएगी। इसके बाद इन गांवों में नेटवर्क की समस्या दूर हो जाएगी।शहर के पास स्थित सिद्धक्षेत्र बावनगजा की तलहटी में नेटवर्क मिलता है। पहाड़ी पर जाने के बाद नेटवर्क नहीं मिल पाता है। जिसके कारण यहां आने वाले लोग परेशान होते थे। अब यहां पहाड़ी पर ही बीएसएनएल ने टॉवर लगा दिया है। जिससे नेटवर्क की समस्या दूर हो जाएगी। यहां पर आने वाले लोग अपने परिजनों को विडियो कॉल कर यहां होने वाले धार्मिक आयोजन व प्राकृतिक सुंदरता को आसानी से दिखा सकेंगे।

जिले में चल रहा है 3जी नेटवर्क अब मिलेगी 4 जी स्पीड

वर्तमान में बीएसएनएल का जिले में 3जी नेटवर्क ही मिल रहा है। नए टॉवर लगने के साथ जिले में बीएसएनएल 4जी की सुविधा देगा। जिससे नेटवर्क के साथ डाटा की स्पीड में सुधार आएगा। हालांकि निजी कंपनी 5जी स्पीड के साथ सेवाएं दे रही है। ऐसे में बीएसएनएल की स्पीड धीमी साबित होगी लेकिन पहाड़ी व नेटवर्क विहिन क्षेत्र के लोगों 4जी स्पीड मिलने पर संचार से जुड़कर इंटरनेट का उपयोग कर पाएंगे। 

पाटी क्षेत्र में 20 किमी नहीं मिलता नेटवर्क, पहाड़ों पर खोजते हैं टावर

जिले का सबसे पिछड़ा क्षेत्र पाटी ब्लॉक को माना जाता है। यहां पर कई गांव ऐसे हैं। जहां आज भी नेटवर्क नहीं मिल पाता है। रहवासियों ने बताया सेमलेट ग्राम पंचायत के खेरवानी, जिरवानी सहित करीब 15 से अधिक गांवों व फलियों में नेटवर्क नहीं मिलता है। इस क्षेत्र के करीब 20 किमी क्षेत्र में नेटवर्क नहीं आता है। जिसके कारण यहां के लोगों को राशन, आधार, समग्र आईडी सहित अन्य दस्तावेजों की समस्या बनी रहती है। बात करने के लिए पहाड़ों व ब्लॉक मुख्यालय पर जाना पड़ता है। 

नेटवर्क के कारण निजी कंपनियों की संख्या में हुई वृद्धि

जिले में बीएसएनएल के बड़ी संख्या में उपभोक्ता थे लेकिन पिछले कई सालों में नेटवर्क की सुविधा व धीमी स्पीड के कारण लोगों ने बीएसएनएल का साथ छोड़कर निजी कंपनियों का कनेक्शन लेना शुरू कर दिया। जिसके कारण आज के समय में जिले में बहुत ही कम लोग बीएसएनएल की सुविधा का लाभ ले रहे हैं। जिले में करीब 80 प्रतिशत लोग निजी कंपनी का नेटवर्क उपयोग कर रहे हैं। बीएसएनएल के नेटवर्क व स्पीड की सुविधा बढ़ने से इसके उपभोक्ताओं की संख्या में भी वृद्धि होगी।

Post a Comment

0 Comments