दूसरी बार निर्वाचित हुए पटेल का आदिवासी बारेला समाज उत्थान समिति ने किया स्वागत
दिपक मालवीया दबंग देश
बड़वानी:- लोकसभा क्षेत्र खरगोन-बड़वानी में लगातार दूसरी बार लोकसभा सांसद निर्वाचित हुए गजेंद्र सिंह पटेल का आदिवासी बारेला समाज उत्थान समिति ने सांसद सेवा केंद्र पहुँचकर फूल माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत व सम्मान किया गया। साथ ही नवनिर्वाचित सांसद को समाज की विभिन्न मांगों से अवगत कराया। और समाज हित में लिए जाने निर्णय को लेकर चर्चा की गई।
आदिवासी बारेला समाज उत्थान समिति के जिलाध्यक्ष पोपटलाल चौहान ने बताया कि नवनिर्वाचित सांसद का स्वागत कर समाज के उत्थान के लिए विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि आदिवासी बारेला समाज उत्थान समिति का पंजीयन हो चुका है। वही जिला स्तर पर समाज की धर्मशाला बनाने के लिए भूमि आवंटन सम्बंधित प्रक्रिया जारी है। जल्द ही शासन से धर्मशाला के लिए भूमि आवंटित होगी। सांसद पटेल ने बताया कि आपकी सभी मांगे सहर्ष पूरी की जाएगी। इस दौरान कार्यकारी अध्यक्ष डॉ.रविन्द्र बरडे,निक्कू चौहान, विक्रम चौहान, रवि ससत्या,अश्विनी चौहान संगीता बरडे,टीएस डुडवे,टीकाराम सोलंकी, नकुल खरते, सियाराम मोरे,सुरमल अवाया, अगस्तीन बंडोड़,डॉ. नितिन रावत,डॉ. नितिन कुशवाह समेत अन्य मौजूद थे।
0 Comments