लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन पर सासंद महोदया ने आभार रैली निकाली Madam MP held a gratitude rally for the better performance in the Lok Sabha elections

लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन पर सासंद महोदया ने आभार रैली निकाली

पूरे संसदीय क्षेत्र का विकास ही मेरी सर्वांगीण प्राथमिकता - सांसद श्रीमती चौहान


 विजय मालवी दबंग देश अलीराजपुर                                   

बड़ी खट्टाली। नवनिर्वाचित सांसद श्रीमती अनीता नागर सिंह चौहान ने मंगलवार को चुनाव जीतने के बाद ग्राम बड़ी खट्टाली में भगवान श्री चारभुजा नाथ, मां अंबे एवं बालाजी भगवान के दर्शन वंदन कर किया। सांसद श्रीमती चौहान का विजय जुलूस अंबे माता मंदिर परिसर से प्रारंभ होकर सीधा चारभुजा नाथ मंदिर पर पहुंचा जहां पर भगवान श्री चारभुजा नाथ की पूजा अर्चना की। जिसके बाद एक सभा को संबोधित कर आभार माना। स्वागत भाषण में संबोधित करते हुए मदन लढ्ढा ने कहा कि पहली बार खट्टाली मंडल से जीत हुई है। जीत का श्रेय सभी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को जाता है। 



इस अवसर पर अपने संबोधन में सांसद अनीता नागर सिंह चौहान ने उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं को जीत की बधाई दी एवं कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरा भारत निरंतर प्रगति कर रहा है। सांसद महोदया ने नरेंद्र मोदी की जमकर प्रशंसा की एवं कहा कि उनके सफल मार्गदर्शन में अलीराजपुर झाबुआ रतलाम संसदीय क्षेत्र विकास करेगा। श्रीमती चौहान ने प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव की भी खुलकर प्रशंसा की एवं आपके जिले के लोकप्रिय मंत्री नागर सिंह चौहान भी है जो कि जिले के विकास हेतु निरन्तर कृत संकल्पित है। 




इस अवसर पर संबोधित करते हुए पूर्व विधायक माधव सिंह डाबर ने भारतीय जनता पार्टी की रीती नीतियों की जमकर प्रशंसा की ओर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सफल मार्गदर्शन में पूरा भारत निरंतर प्रगति कर रहा है। भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष संतोष मकू परवाल ने कहा कि वास्तव में खट्टाली मंडल से भाजपा की जीत का श्रेय सभी कार्यकर्ताओं को जाता है। अपने 33 बूथ के कार्यकर्ताओं को बधाई दे एवं आश्वासन दिया कि क्षेत्र के विकास में आपके पास एक सांसद एवं एक मंत्री है। 


वरिष्ठ नेता रमेश मेहता ने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से सांसद महोदय को अवगत कराया व मुक्तिधाम निर्माण हेतु विशेष पहल की। सांसद महोदया श्रीमती चौहान ने कहा कि मुक्तिधाम निर्माण हेतु ग्राम पंचायत से ग्राम सभा से अनुमोदन एवं डीपीआर बनवाकर अति शीघ्र भेजें ताकि इसे स्वीकृत करवाया जा सके। भाजपा नेता प्रहलाद लढ्ढा ने संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र में कृषकों को नियमित रूप से खाद मिलना चाहिए तथा नगद से भी कृषकों को खाद मिलना चाहिए।कार्यक्रम का संचालन रमेश मेहता ने किया। आभार प्रदर्शन भाजपा के मंडल अध्यक्ष मुलेश बघेल ने किया।

 

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष संतोष (मक़ू)परवाल, पूर्व विधायक माधव सिंह डावर, मंडल अध्यक्ष मुलेश बघेल, जिला भाजपा जिला कोषाध्यक्ष मदन लड्ढा, रमेश मेहता, प्रहलाद लड्ढा, राकेश अग्रवाल, ललित राठौड़, गणपत राठौड़, रमेश राठौड़, मफत परवाल, जयेश मालानी, विजय वर्मा, भैरू सिंह कनेश सहित अनेक सरपंच, कार्यकर्ता एवं बुथ प्रभारी उपस्थित थे। इस अवसर पर जोबट अनुविभाग के एसडीओपी नीरज नामदेव व टीआई सोनू सिटोले उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments