गुरुद्वारे साहब में सिख संगत ने श्रद्धाभाव से मनाया शहीद दिवस Sikh congregation celebrated Martyr's Day with reverence in Gurdwara Sahib

 गुरुद्वारे साहब में सिख संगत ने श्रद्धाभाव से मनाया शहीद दिवस 

मुकेश खेड़े 

बड़वाह - सिक्खों के पांचवें गुरु धन धन श्री गुरु अर्जन देवजी का पावन‌ शहीदी पर्व सिक्ख संगत द्वारा सोमवार को स्थानीय गुरुद्वारे साहिब में श्रद्धाभाव से मनाया गया।  इस अवसर पर सुबह एव शाम को विशेष किर्तन दिवान का आयोजन किया गया ।

बड़वाह - सिक्खों के पांचवें गुरु धन धन श्री गुरु अर्जन देवजी का पावन‌ शहीदी पर्व सिक्ख संगत द्वारा सोमवार को स्थानीय गुरुद्वारे साहिब में श्रद्धाभाव से मनाया गया।  इस अवसर पर सुबह एव शाम को विशेष किर्तन दिवान का आयोजन किया गया ।

 जिसमें मुख्य रुप से गुरूद्वारा प्रताप नगर इन्दौर से भाई साहब सुरज सिंह जी ने सिक्ख संगत को गुरु इतिहास एवं किर्तन श्रवण करवाया । श्री गुरु सिंघ सभा के सचिव मनप्रीत सिंह भाटिया ने बताया कि सिक्खो के पांचवें गुरु श्री गुरु अर्जन देव जी को शहिदों के सरताज, शांती पुंज भी कहा जाता है

बड़वाह - सिक्खों के पांचवें गुरु धन धन श्री गुरु अर्जन देवजी का पावन‌ शहीदी पर्व सिक्ख संगत द्वारा सोमवार को स्थानीय गुरुद्वारे साहिब में श्रद्धाभाव से मनाया गया।  इस अवसर पर सुबह एव शाम को विशेष किर्तन दिवान का आयोजन किया गया ।

 मुगल शासक जहागीर के आदेश के मुताबिक गुरुजी को पांच दीनों तक तरह तरह की यातनाएं दी गईं । लेकिन उन्होंने शांत मन से सब कुछ सहन किया ।वही सन 1606 ईसवी में आज ही के दिन उन्हे लाहौर में भीषण गर्मी के दौरान गरम लोहे के तवे पर बैठाकर उनके ऊपर गर्म रेत और तेल डाला गया ।इस असहनीय यातना के कारण जब वे मुर्छित हो गये,

  तो उनके शरीर को रावी की धारा में बहा दिया गया ।इस तरह वो धर्म की रक्षा हेतु शहीद हुएं एवं शहिदों के सरताज कहलाएं । समिति सचिव सतविंदर सिंह भाटिया ने बताया कि इस शहीदी दिवस को मनाते हुए बड़वाह सिक्ख संगत एवं महिला सत्संग द्वारा पिछले 40 दीनो से निरंतर श्री सुखमनी साहिब जी का पाठ प्रतिदिन सुबह 6 बजे किये जा रहे थे ।

जिसकी समाप्ति मंगलवार को हुई ।जबकि शाम को दिवान में मुख्य रूप से पिछले 40 दिनों गुरुमत शिक्षा ले रहे बच्चो द्वारा गुरु जी का इतिहास एवं शब्द कविता पड़ी गई । इस दौरान पिछले दिनों श्री गुरु सिंघ सभा बड़वाह एवं बड़वानी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित गुरुमत ज्ञान प्रतियोगिता के सभी अभियार्थीयो को पुरस्कृत भी किया गया । इस आयोजन के अंत में सुबह-शाम समुह सिक्ख संगत के लिए लंगर की सेवा की गई ।उक्त जानकारी श्री गुरु सिंघ सभा के मिडिया प्रभारी स परविंदर सिंह भाटिया मोनु द्वारा दी गई ।

Post a Comment

0 Comments