Top News

जैन श्वेताम्बर सोश्यल ग्रुप अरिहंत की साधारण सभा सम्पन्न । General meeting of Jain Shwetambar Social Group Arihant concluded.

 जैन श्वेताम्बर सोश्यल ग्रुप अरिहंत की साधारण सभा सम्पन्न ।

दबंग देश |

रविवार 16 जुन को जैन श्वेताम्बर सोश्यल ग्रुप अरिहंत की साधारण सभा पुल पार्टी के रूप मे सम्पन्न हुई । अरिहंत परिवार के सभी सदस्यों ने पार्श्वराज फार्म हाउस पर स्विमिंग के साथ कई प्रकार के गेम भी खेले

रविवार 16 जुन को जैन श्वेताम्बर सोश्यल ग्रुप अरिहंत की साधारण सभा पुल पार्टी के रूप मे सम्पन्न हुई । अरिहंत परिवार के सभी सदस्यों ने पार्श्वराज फार्म हाउस पर स्विमिंग के साथ कई प्रकार के गेम भी खेले

 

सभा में जैन श्वेताम्बर सोश्यल ग्रुप फेडरेशन की नवीन कार्यकारिणी में मनोहर जी लोढ़ा को राष्ट्रीय महासचिव चुने जाने पर अरिहंत ग्रुप के संरक्षक एवं फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय ललवानी एवं संस्थापक अध्यक्ष प्रदीप जी ललवानी, पुर्व अध्यक्ष विरेन्द्र पोखरना, वर्तमान अध्यक्ष सुनील कटारिया द्वारा पुरे अरीहंत परिवार की और से सम्मानित किया गया।  

ग्रुप के अध्यक्ष सुनील कटारिया ने खेले गए गेम के विजेताऔ को पुरस्कारो से सम्मानित किया । अंत मे आभार संस्था के सचिव श्रीमती निधी जैन ने माना । उक्त जानकारी ग्रुप के मीडिया प्रभारी दीपक दुग्गड द्वारा दी गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post