सरदारपुर न्यायालय में हुआ नेशनल लोक अदालत का आयोजन National Lok Adalat organized in Sardarpur Court

सरदारपुर न्यायालय में हुआ नेशनल लोक अदालत का आयोजन

 विशेष सिंह राजपुत दबंग देश



 सरदारपुर/  विगत शनिवार को विधिक सेवा प्राधिकरण की योजना अनुसार न्यायालय सरदारपुर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन हुआ शुभारंभ तहसील विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष प्रथम जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश निरंजन कुमार पांचाल, द्वितीय जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश राधा किशन मालवीय, व्यवहार न्यायाधीश वर्ग एक रामावतार पटेल ,प्रथम व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 2 भूपेंद्र सिंह यादव ,द्वितीय व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 2 महेंद्र सिंह मेसन, तथा तृतीय व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 2 श्रीमती आकांक्षा यादव एवं अभिभाषक संघ सरदारपुर के अध्यक्ष बी.जे. उपाध्याय ,उपाध्यक्ष रामलाल पाटिल एवं सचिव कमल किशोर वैष्णव , अधिवक्तागण व कर्मचारियों ने मां सरस्वती के चित्र पर एवं महात्मा गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया, लोक अदालत में न्यायालय की छह खंडपीठ द्वारा लंबित प्रकरणों मे से कुल 140 प्रकरण आपसी सुलह से निराकृत किए गए, जिसमें 174 पक्षकार लाभान्वित हुए, व सभी न्यायालय के मिलाकर 1,76,86,548 रूपए की राशि से 174 पक्षकार व प्रिलिटिगेशन के 6 प्रकरण निराकृत होकर 71,645 रुपए की राशि से 6 पक्षकार भी लाभान्वित हुए। लाभान्वित पक्षिकारों को एक-एक पौधे भेंट किए गए।

Post a Comment

0 Comments