भागवत कथा में सुखदेव जी के जन्म कथा सुन श्रोता हुए भाव विभोर
भवानीमंडी:-ग्राम पेटभर में चल रही संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा के द्वितीय दिवस पर कथा व्यास सत्यम महाराज ने सुखदेव जी की जन्म कथाएं एवं महाभारत से जुड़ी कथाएं सुनाई। उन्होंने कथा सुनाते हुए बताया कि किसी भी स्थान पर बिना निमंत्रण जाने से पहले इस बात का ध्यान जरूर रखना चाहिए कि जहां आप जा रहे है वहां आपका, अपने इष्ट या अपने गुरु का अपमान न हो। यदि ऐसा होने की आशंका हो तो उस स्थान पर जाना नहीं चाहिए। चाहे वह स्थान अपने जन्म दाता पिता का ही घर क्यों न हो।
कथा के दौरान सती चरित्र के प्रसंग की कथा सुनाते हुए भागवत कथा मर्मज्ञ सत्यम महाराज ने कहा कि भगवान शिव की बात को नहीं मानने पर सती के पिता के घर जाने से अपमानित होने के कारण स्वयं को अग्नि में स्वाह होना पड़ा। इसलिए पति की बात को विचार कर मानना चाहिए।
कथा के दूसरे दिन पेटभर के श्रोता सहित आस पास के श्रद्धालु मौजूद रहे।भजनों पर नृत्य किया।
0 Comments