जिले में शांतिपूर्ण रहा मतदान
कलेक्टर और एसपी ने किए कई मतदान केन्द्रों के निरीक्षण
धार जिले में आज चतुर्थ चरण अंतर्गत मतदान हुआ। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंक मिश्रा और एसपी मनोज सिंह ने आज धार, धरमपुरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने सर्वप्रथम धार विधानसभा क्षेत्र के ग्राम उटावद के मतदान केंद्र का अवलोकन किया । यहां उन्होंने कतार में खड़े मतदाताओं से चर्चा भी की। इसके पश्चात उन्होंने पीथमपुर के विभिन्न मतदान केंद्रों का भी अवलोकन कर मतदान अधिकारियों से आवश्यक जानकारियां ली। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंक मिश्रा और एसपी मनोज सिंह विधानसभा क्षेत्र धरमपुरी अंतर्गत धामनोद के मतदान केंद्रों पर जारी मतदान के कार्य को देखने पहुंचे। इसके पश्चात उन्होंने धरमपुरी के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। साथ ही वे मांडू के मतदान केंद्र भी पहुंचे।
इसके पूर्व उन्होंने जिला पंचायत स्थित बने कंट्रोल रूम में न्यूज चैनल्स, मतदान केंद्रों और SST प्वाइंट की जारी मॉनिटरिंग के कार्य का अवलोकन किया। साथ ही मत प्रतिशत संकलन और अन्य जानकारियों के त्वरित आदान प्रदान के लिए बने कम्युनिकेशन सेंटर का भी निरीक्षण किया।
0 Comments