नव मतदाताओं में दिखा मतदान का उत्साहEnthusiasm for voting seen among new voters

नव मतदाताओं में दिखा मतदान का उत्साह

दीपक शर्मा दबंग देश


देपालपुर चौथे चरण के चुनाव में इंदौर संसदीय क्षेत्र से 26 उम्मीदवार अपनी किस्मत आ जमा रहे हैं जिसमें भाजपा के शंकर लालवानी बाकी सब निर्दलीय उम्मीदवार प्रत्याशी है कांग्रेस से अक्षय कांति बम ने अपना नामांकन वापस ले लिया था जिसके कारण चुनाव की रोचकता बिल्कुल कम सी हो गई थी फिर भी 18 वर्ष पूर्ण कर पहली बार अपने मतदान का उपयोग करने वाले मतदाताओं का उत्साह देखने लायक था नए मतदाता सुबह से ही मतदान की लाइनों में लगकर मतदान किया 40 डिग्री की गर्मी में भी मतदान पर कोई असर नहीं हुआ देपालपुर नगर परिषद द्वारा मतदान केंद्रों के बाहर नए मतदाताओं के लिए सेल्फी प्वाइंट बनाए गए थे

Post a Comment

0 Comments