कलेक्टर और एसपी राहुल जावरा पहुंच निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए
मतदान केंद्र से दो सौ मीटर दूर लगानी होगी, दलो को टेबल सौ मीटर के अंदर मतदाता का ही प्रवेश होगा, कलेक्टर श्री बाथम।
नाहरू मोहम्मद दबंग देश जावरा।
लोकसभा चुनाव को लेकर आज सुबह से मतदान प्रारंभ होगा, इसके लिए रविवार को सुबह से जावरा के भगतसिंह शासकीय महाविद्यालय के मैदान पर मतदान करवाने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों का मैला लगा।
6 बजे से सामग्री वितरित करने का काम प्रारंभ हुआ और करीब 11 बजे तक सामग्री वितरित होकर मतदान दल रवाना हुए। सामग्री वितरण के दौरान कलेक्टर राजेश बाथम, एसपी राहुल कुमार लोढ़ा भी जावरा पहुंचे और निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
कलेक्टर, एसपी ने बताया कि मतदान केन्द्र से 100 मीटर के अंदर मतदाता के अलावा कोई भी अवांछित व्यक्ति नहीं दिखाई देना चाहिए, वहीं मतदान केन्द्र से 200 मीटर की दूरी पर राजनैतिक दलों की टेबल लगना चाहिए, वहां पर केवल पार्टी सिम्बाल का एक बैनर या झंडा लगाया जा सकता हैं,
200 मीटर पर लगी टेबल या 100 मीटर के अंदर यदि कोई प्रचार करता या मतदान की अपील करते मिला तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। सहायक निर्वाचन अधिकारी ओर एसडीएम राधा महंत ने बताया कि कॉलेज मैदान पर मतदान दलों को सामग्री वितरित की गई हैं, गर्मी के राहत दिलाने के लिए कुलर के साथ ही फोगिंग सिस्टम भी लगाया गया
ताकि गर्मी का असर कम हो, सामग्री लेकर सभी मतदान दलों को बसों से मतदान केन्द्र पर पहुंचाया हैं। इस दौरान सीएसपी दुर्गेश आर्मो, एसडीओपी शक्तिसिंह चौहान, तहसीलदार संदीप इवने के साथ चुनाव ड्यूटी में लगे अधिकारी व कर्मचारी मौजुद रहे।
0 Comments