शीर्षक दोस्ती हो तो ताला चाबी जैसी दोस्ती निभाने का सलीका ताले से सीखो, खुद टूट जाएगा पर चाबी नहीं बदलेगा।Title: If there is friendship then it should be like a lock and key. Learn the art of maintaining friendship from the lock, it will break itself but will not change the key.मूं

 शीर्षक दोस्ती हो तो ताला चाबी जैसी दोस्ती निभाने का सलीका ताले  से सीखो, खुद टूट जाएगा पर चाबी नहीं बदलेगा।

जो दोस्त आपसे बात करना बंद कर देते है, वो फिर दूसरों से आपके बारे में बात करते हैं।

शीर्षक दोस्ती हो तो ताला चाबी जैसी दोस्ती निभाने का सलीका ताले  से सीखो, खुद टूट जाएगा पर चाबी नहीं बदलेगा।Title: If there is friendship then it should be like a lock and key. Learn the art of maintaining friendship from the lock, it will break itself but will not change the key.

जीवन में बहुत सारे दोस्त बनाना खास बात नहीं है, एक दोस्त के साथ जिंदगी पूरी जिंदगी बिताना बहुत बड़ी बात है।

दोस्त चाहे एक हो, लेकिन ऐसा हो जो अल्फाज से ज्यादा खामोशी समझे ।

कोई रूठे तो उसे मना लिया करो, कोई टूटे तो उसे सम्भाल लिया करो, कुछ दोस्त बहुत खास होते हैं, उनसे मुलाकात भी कर लिया करो जिस रिश्ते में विश्वास  खत्म हो जाए, उसे खामोशी से छोड़ देना ही बेहतर होता है। प्यार वो नहीं होता जो दुनिया को दिखाया जाता है। परवाह वह नही होती जो दुनिया को दिखाई जाए, परवाह वह होती है जो दिल से जताई जाए । अपनी समस्याओं से खुद ही लड़ना होगा क्योंकि लोग ज्ञान तो देंगे साथ नहीं।

शीर्षक दोस्ती हो तो ताला चाबी जैसी दोस्ती निभाने का सलीका ताले  से सीखो, खुद टूट जाएगा पर चाबी नहीं बदलेगा।Title: If there is friendship then it should be like a lock and key. Learn the art of maintaining friendship from the lock, it will break itself but will not change the key.

बड़ा आदमी बनना अच्छी बात है, लेकिन अच्छा आदमी बनना बहुत बड़ी बात है। अपनी गलती माने बिना आप कभी भी बेहतर नहीं बन सकते । इसलिए समय रहते अपनी गलती स्वीकार करना चाहिए ।

आज़ाद पटेल माध्यमिक शिक्षक (लेखक) इंदौर मध्यप्रदेश


Post a Comment

1 Comments