विश्व जैन संगठन की मांग की भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक वर्ष सरकार द्वारा बनाया जाए Vishwa Jain Organisation demanded that the birth anniversary of Lord Mahavir Swami be celebrated by the government

 विश्व जैन संगठन की मांग की भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक वर्ष सरकार द्वारा बनाया जाए 

इंदौर विश्व जैन संगठन ने मांग की है कि भगवान महावीर के 2623 वे जन्म कल्याणक वर्ष में 2550 वें निर्वाण वर्ष में महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक सरकार द्वारा मनाया जाए।

अहिंसा का संदेश देने वाले जिओ और जीने दो का संदेश देने वाले भगवान के जन्म कल्याणक पर राम राज्य हो पूरे विश्व में अहिंसा का,  प्राणी मात्र के कल्याण के लिए संदेश जावे । संगठन के प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि 

विश्व जैन संगठन की मांग की भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक वर्ष सरकार द्वारा बनाया जाए Vishwa Jain Organisation demanded that the birth anniversary of Lord Mahavir Swami be celebrated by the government

महावीर जन्मकल्याणक के दिन बूचड़खाने और नॉनवेज दुकान बंद रखें और इसका सख्ती से पालन हो। पशु मांस पर सब्सिडी बंद हो।

जैन तीर्थो का संरक्षण हो।

हर राज्य में जैन कल्याण बोर्ड का गठन हो और एक सेंट्रल जैन कल्याण बोर्ड की स्थापना हो।

देश की पुरातत्व धरोहर का संरक्षण हो, वह भारत देश की धरोहर है और देश की धरोहर की नीलामी न देश में होना चाहिए ना विदेश में होना चाहिए जिससे मंदिरों में होने वाली चोरिया रुक सके।

भगवान महावीर के सिद्धांतो को पाठ्यक्रम में शामिल किया जाए।

पत्रकार वार्ता में श्री टीके वेद साहब , इंदौर अध्यक्ष मयंक जैन, राजेश जैन दद्दू, राहुल पॉजिटिव, संजीव जैन, हेमंत जैन, , मयूर जैन, प्रेरणा जैन आदि गणमान्य शामिल थे।

Post a Comment

0 Comments