अनोखा रावण वध:भाले से नाक छेदन कर रावण का वध किया गयाUnique Ravana slaying: Ravana was killed by piercing his nose with a spear

 अनोखा रावण वध:भाले से नाक छेदन कर रावण का वध किया गया

जावरा के समीप ग्राम चिकलाना में दशहरा उत्सव परंपरानुसार मनाया गया। 

नाहरू मोहम्मद दबंग देश जावरा।नगर के समीप स्थित ग्राम चिकलाना में दशहरा उत्सव परंपरानुसार मनाया गया। भाले से नाक छेदन कर रावण का वध किया गया। आयोजन में गांव के सभी धर्म-समाजजनों ने शामिल होकर सांप्रदायिक एकता की मिसाल पेश की। ग्राम में नृसिंह माता मंदिर से वाड़ी निकली गई, जो ग्राम के प्रमुख मार्गों से होकर लाल माता तालाब में विसर्जित हुई।

अनोखा रावण वध:भाले से नाक छेदन कर रावण का वध किया गयाUnique Ravana slaying: Ravana was killed by piercing his nose with a spear

 इसके साथ ही श्री हरि मंदिर से श्रीराम शोभायात्रा निकाली, जो   प्रमुख मार्गों से होकर दशहरा मैदान स्थित रावण प्रतिमा स्थल पर पहुंची। जहां रावण वध के पूर्व श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। इसके बाद राम और रावण की सेना के बीच  युद्ध हुआ तथा भाले से रावण की नाक छेदन कर वध किया।

पांच पीढ़ियों से हनुमान का किरदार निभा रहे ग्राम के बैरागी परिवार के रामदास बैरागी ने गदा से रावण की नाभि पर वार किया। साथ ही ग्राम के राजपूत समाज के वरिष्ठ दलेल सिंह चंद्रावत ने परंपरा अनुसार भाले से रावण की नाक छेदन कर वध किया।

    रावण वध के पूर्व वर्षों से सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल को कायम रख रहे ग्राम के पीर मोहम्मद मंसूरी तथा जरदाद खां पठान का मेला समिति द्वारा सदभावना सम्मान किया गया। साथ ही रामदास बैरागी का नागरिक अभिनंदन किया गया। रावण वध के बाद विजय जुलूस के रूप में राम यात्रा पुनः मंदिर आकर विसर्जित हुई। इस अवसर पर  चैत्र नवरात्र  तीन दिवसीय मेले का आयोजन भी  किया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments