सोमवार से शुरू हुआ नया शिक्षा सत्र, स्कूलों में मनाया प्रवेश उत्सव, टीका लगाकर विद्यार्थियों का किया स्वागत New education session started from Monday, entry festival celebrated in schools, students welcomed by vaccination

सोमवार से शुरू हुआ नया शिक्षा सत्र, स्कूलों में मनाया प्रवेश उत्सव, टीका लगाकर विद्यार्थियों का किया स्वागत 

दबंग देश | जंगबहादुर सिंह.

सोयतकलां- नवीन शिक्षा सत्र 2024-25 , 1 अप्रैल 2024 वार सोमवार से शुरू हो चुका है। सुबह तय समय  प्रात: 10:30 बजे स्कूल  खुले एवं आने वाले विद्यार्थियों को तिलक लगाकर स्वागत किया । प्रवेश उत्सव के तहत अलग-अलग आयोजन सभी शासकीय एवं अशासकीय विद्यालय में किए गए।

सोयतकलां- नवीन शिक्षा सत्र 2024-25 , 1 अप्रैल 2024 वार सोमवार से शुरू हो चुका है। सुबह तय समय  प्रात: 10:30 बजे स्कूल  खुले एवं आने वाले विद्यार्थियों को तिलक लगाकर स्वागत किया । प्रवेश उत्सव के तहत अलग-अलग आयोजन सभी शासकीय एवं अशासकीय विद्यालय में किए गए।

 इसके साथ सोमवार को ही शासकीय विद्यालय में नौवीं और 11वीं का परीक्षा परिणाम भी जारी कर दिया l  नई शिक्षा सत्र के साथ ही सोमवार से कक्षाएं लगना शुरू हो गई अभी सभी विद्यार्थियों को ब्रिज कोर्स वितरण किया गया है l

शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल लटूरी गहलोत में नवीन शिक्षण सत्र बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया इसमें मां सरस्वती का पूजन अर्चन कर नवीन शिक्षण सत्र की जानकारी संस्था के शिक्षक श्री विक्रम जी शर्मा ने दी परीक्षा परिणाम संस्था प्राचार्य श्री दुर्गा प्रसाद मेहता ने प्रस्तुत किया और उपस्थित सभी छात्रों को   श्री जयप्रकाश कुशवाह ने मिठाई खिलाई इस दौरान संस्था के सभी शिक्षक गण उपस्थित थे

नए शिक्षा सत्र के साथ ही सोमवार से कक्षाएं लगना शुरू हो जाएंगी।   सोमवार से माशिमं से मान्यता प्राप्त निजी और सरकारी स्कूलों में नया शिक्षा सत्र शुरू हो गया है lपहले दिन प्रवेश उत्सव मनाया । स्कूलों को भी सजाने के लिए कहा गया है। स्कूलों का समय पहले के अनुसार ही रहेगा।  

Post a Comment

0 Comments