24 तीर्थंकरों के अभिषेक जैन मंदिर छावनी में होंगे |.The consecration of 24 Tirthankaras will take place in the Jain temple cantonment.

24 तीर्थंकरों के अभिषेक जैन मंदिर छावनी में होंगे |

प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ के जन्म कल्याणक 3 अप्रैल से 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीरस्वामी के जन्म कल्याणक 21 अप्रैल तक 20 दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं

 मंत्री देवेंद्र सेठी एवं मीडिया प्रभारी ज्योतिषाचार्य एमके जैन ने बताया कि संयोगितागंज दिगंबर जैन समाज छावनी के तत्वावधान में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के अंतर्गत 3 अप्रैल को श्री दिगंबर जैन पंचायती त्रिमाला मंदिर में प्रातः 24 तीर्थंकर भगवान के अभिषेक एवं वृहद् शांतिधारा प्रकाश बड़जात्या के निर्देशन में होगी 

प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ के जन्म कल्याणक 3 अप्रैल से 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीरस्वामी के जन्म कल्याणक 21 अप्रैल तक 20 दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं

21 अप्रैल को प्रातः प्रभात फेरी एवं 9:00 बजे विशाल स्वर्ण रथयात्रा छावनी से रविंद्रनाथ टैगोर मार्ग होते हुए जवरीबाग नसिया जाएगी एवं पुनः पंचायती मंदिर छावनी में आकर जन्माभिषेक एवं शिखर ध्वजारोहण होंगे

राजेंद्र जैन एवं इंद्रकुमार जैन ने बताया कि 3 अप्रैल को सांय 7:00 बजे पल्लीवाल जैन महासभा इंदौर इकाई द्वारा राजीवरतन जैन के सानिध्य में श्री आदिनाथ भक्तांबर स्तोत्र का पाठ 48 दीपकों द्वारा अनंतनाथ जिनालय छावनी में किया जाएगा इस अवसर पर गायक कलाकारों द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जायेगी , तत्पश्चात महासभा के सदस्यों द्वारा होली मिलन समारोह होगा



Post a Comment

0 Comments