बैसाखी पर्व हर्ष व उल्लास के साथ से मनायाBaisakhi festival was celebrated with joy and enthusiasm

 बैसाखी पर्व हर्ष व उल्लास के साथ से मनाया 

मुकेश खेड़

श्री गुरु सिंघ सभा के अध्यक्ष स रविन्दर सिंह भाटिया ने बताया कि हर्ष उल्लास के प्रतिक सिक्खों के पर्व वैसाखी जिसको‌ की खालसा साजना दिवस के रूप में भी जाना जाता है बड़वाह गुरुद्वारे में मनाया गया

बैसाखी पर्व हर्ष व उल्लास के साथ से मनायाBaisakhi festival was celebrated with joy and enthusiasm


उन्होंने बताया की 2024 में वैसाखी के 325 वर्ष पुर्ण होने की खुशी में समस्त सिक्ख‌ समाज जनो‌ द्वारा अपने अपने घरों पर निशान‌ साहब भी लगाएं गये  इस विशेष अवसर पर गुरुद्वारा साहिब में भी निशान साहिब की सेवा की गई जिसमें cisf से सिनीयर कमांडेंट श्रीमती रुचि आनंद ने पधार कर सेवा भी की

श्री गुरु सिंघ सभा के सचिव स मनप्रीत सिंह भाटिया ने बताया कि इस मौके पर जिंद हरियाणा से भाई साहब जुझार सिंह जी विशेष रूप से बड़वाह गुरुद्वारे पधारे और उनके द्वारा शब्द किर्तन कीया गया

समिति के सचिव स सतविंदर सिंह भाटिया ने बताया कि शाम के दिवान में लुधियाना से पधारी बिबी सिमरन कौर के जत्थे द्वारा शब्द किर्तन कीया गया सुबह एवं शाम दोनों किर्तन दिवान के उपरांत सभी संगतों के लिए लंगर का आयोजन किया गया

इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ जनों के साथ युवा जत्थे  एवं स्त्री सत्संग का विशेष सहयोग रहा

उक्त जानकारी श्री गुरु सिंघ सभा के मिडिया प्रभारी स परविंदर सिंह भाटिया मोनु द्वारा दी गई

Post a Comment

0 Comments