आंबेडकर जयंती पर निकाली बाबा साहेब की शोभायात्राBaba Saheb's procession taken out on Ambedkar Jayanti

 आंबेडकर जयंती पर निकाली बाबा साहेब की शोभायात्रा

मंडी परिसर में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रममु

मुकेश खेड़े

  बड़वाह...विश्व ज्ञानदीप महाप्रणेता डॉक्टर भीमराव आंबेडकर का जन्मदिन भीम अनुयायियो ने रविवार बडवाह नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रो में हर्षोल्लास के साथ मनाया|इस अवसर पर बस स्टेशन स्थित डॉ.बाबा भीमराव अंबेड़कर की प्रतिमा पर सुबह से ही विभिन्न संगठन पुष्प अर्पित करने के लिए पहुंच रहे थे| वही कृषि उपज मण्डी परिसर में कार्यक्रम आयोजित हुआ|इसके पहले दोपहर 12 बजे बाबा साहेब की भव्य शोभायात्रा निकली|

आंबेडकर जयंती पर निकाली बाबा साहेब की शोभायात्राBaba Saheb's procession taken out on Ambedkar Jayanti

 जिसमें युवा बाबा साहेब की फोटो एवं "जय भीम" अंकित झंडा लहराते हुए चल रहे थे| जब तक सूरज चांद रहेगा बाबा तेरे नाम रहेगा.., बाबा अमर रहें.., जय भीम के नारे लगाने के साथ ही थिरकते हुए नजर आए| कृषि उपज मण्डी से शुरू हुई शोभायात्रा बस स्टेशन पहुंची| जहां बाबा भीमराव आंबेडकर जी की फोटो पर पुष्प अर्पित किए| इसके बाद शोभायात्रा मुख्य चौराहा.जय स्तम्भ,महेश्वर रोड एवं विभिन्न मार्गों से होते हुए वापस मण्डी परिसर पहुंची|

 शौभायात्रा में आचार संहिता के नियमो पर पालन किया गया|शौभायात्रा में न तो डीजे था नही कोई साउंड सिस्टम था|यात्रा में समाजजन ढोलक पर थिरकते हुए चल रहे थे|यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया|कार्यक्रम समापन पर सादगी पूर्वक विशाल स्नेह भोज भी किया गया| इस ऐतिहासिक आयोजन में अनेक समाजबंधुओं ने बाबा साहेब के आदर्शों को आत्मसात कर संकल्प लिया|

 इस अवसर पर डॉ बाबा साहेब आंबेडकर जन्मउत्सव समिति अध्यक्ष बिहारी सिटोले,रितेश कस्तूरे, अनिल सिटोले, संतोष पेंटर, राजेश गांगले,सेवकराम करोले,राजेश खोड़े, सुनील भालेकर,नंद किशोर कोचले सहित समाजजन मौजूद थे।संचालन सेवकराम करोले ने किया। आभार बिहारी सिटोले ने किया।

यहा भी हुआ कार्यक्रम -- भारतीय संविधान के निर्माता स्वतंत्र भारत के प्रथम कानून मंत्री रहे,भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 में महू नगर में हुआ था। प्रखर वक्ता,कानून विधिकार,सामाजिक चेतना के प्रतीक बाबा साहेब अम्बेडकर जीवन भर संघषर्रत रहे और ऐसे संविधान की रचना की जिसमे सभी धर्म व मानवमात्र को उनके मौलिक अधिकार मिले संविधान में ऐसी व्याख्या की यह बात सामाजिक विचार मंच के जिला संयोजक डॉ.एन.एस. सोलंकी ने बाबा साहेब की 133वी जयंती अवसर पर अध्यक्षीय उद्द्बोदन में कही| 

कार्यक्रम सामाजिक विचार मंच,जयभीम बचत संस्था व अजा मोर्चा के द्वारा बाबा साहेब अंबेडकर जी की प्रतिमा स्थल पर प्रातः 10 बजे से रखा गया था|कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला महामंत्री महिम ठाकुर,विशेष अतिथि नगर मंडल अध्यक्ष गणेश पटेल,पूर्व मंडल अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह तोमर,महामंत्री रवि एरन,निखलेश खंडेलवाल,जिला मंत्री दीपक ठाकुर,ब्रजेन्द्र जोशी,महेंद्रसिंह भाटिया, बेटा भाटिया हो सहित अन्य जनप्रतिनिधि समाजसेवी मौजूद थे

| इस अवसर पर डीआर सांवलिया,अरुण कुमार साँवले,महेश सिटोले,शंकर साँवले, अशोक अहीरवाल एसआर भालेराव,एनएस गांगले,मुकेश वासुरे,पीएल भालसे,टीआर भार्गव,अनिल साँवले,पन्नलाल ओछ्ने,केआर वर्मा,अंतिम सोलंकी,रवि वर्मा,श्याम खेडेकर,ओमप्रकाश सुरागे,रमेश साँवले,राजा सोलंकी सहित अन्य समाजजन मौजूद थे।कार्यक्रम का संचालन अजा मोर्चा अध्यक्ष दिनेश कोठिया ने किया व आभार बीआर साँवले ने माना।

Post a Comment

0 Comments