बुरा ना मानो होली हैं Don't feel bad it's Holi

 बुरा ना मानो होली हैं

गिरगिट की तरह जो रंग बदलते 

कड़वी जिनकी बोलीं हैं

उनकों भी हमारी ओर से हैप्पी होली हैं

मन में जिनके छल कपट भरा 

सूरत जिनकी भोली हैं

उनकों भी हमारी ओर से हैप्पी होली हैं

मतलब के जो संगी साथी हैं

खुदगर्जो की जो टोली हैं

गिरगिट की तरह जो रंग बदलते   कड़वी जिनकी बोलीं हैं  उनकों भी हमारी ओर से हैप्पी होली हैं  मन में जिनके छल कपट भरा   सूरत जिनकी भोली हैं  उनकों भी हमारी ओर से हैप्पी होली हैं  मतलब के जो संगी साथी हैं  खुदगर्जो की जो टोली हैं

उनकों भी हमारी ओर से हैप्पी होली हैं

अपने होने का जो दावा करते

बिगाड़ी जिन्होंने रिश्तों की रंगोली हैं

उनकों भी हमारी ओर से हैप्पी होली हैं|

इमरतलाल नंदोरे

बोरीसराय, खंडवा (म.प्र.)

Post a Comment

0 Comments