भाजपा का विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन और होली मिलन समारोह संपन्न,BJP's huge worker conference and Holi Milan ceremony concluded,

 भाजपा का विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन और होली मिलन समारोह संपन्न

कांग्रेस के उद्योगपति और सरपंच प्रतिनिधि सहित कई लोगो ने की भाजपा की सदस्यता ग्रहण

कांग्रेस सरपंच प्रतिनिधि के भाजपा में शामिल होने से कुछ भाजपा नेता और कार्यकर्ताओ में दिखी नाराजगी

मुकेश खेड़े 

बड़वाह - आगामी लोकसभा चुनाव में आप सभी को पूरी मेहनत और लगन से भारतीय जनता पार्टी का काम करना है ।पार्टी ने मुझे नही आप सभी को चुनावी मैदान में उतारा है ।

बड़वाह - आगामी लोकसभा चुनाव में आप सभी को पूरी मेहनत और लगन से भारतीय जनता पार्टी का काम करना है ।पार्टी ने मुझे नही आप सभी को चुनावी मैदान में उतारा है ।

इसलिए आप सभी हर उस मतदाता से मिले जिन्हे सरकार की योजनाओं का लाभ मिला है ।इस बार चार सौ पार के नारे के साथ हमे चुनावी मैदान में उतरना है, और मोदी जी को पुनः प्रधानमंत्री पद पर काबिज करना है ।

बड़वाह - आगामी लोकसभा चुनाव में आप सभी को पूरी मेहनत और लगन से भारतीय जनता पार्टी का काम करना है ।पार्टी ने मुझे नही आप सभी को चुनावी मैदान में उतारा है ।

उक्त बात भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा खंडवा सांसद प्रत्याशी व वर्तमान सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने बुधवार दोपहर 12 बजे ओंकार बाग मोरटक्का में आयोजित भाजपा के होली मिलन समाहरों एवम कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान उपस्थतिजनो के समक्ष कही ।

 यह कार्यक्रम मुख्य अतिथि सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल और विशेष अतिथि क्षेत्रीय विधायक सचिन बिरला  उपस्थित में शूरु हुआ । जहा  जनप्रतिनिधि,पार्टी पदाधिकारी,वरिष्ठ जन,बूथ अध्यक्ष,पन्ना प्रमुख ,ग्रामीण जन सेक्टरप्रमुख,एवं समस्त बडवाह विधानसभा के पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित हुए ।

कार्यक्रम की शुरुआत श्री राधा कृष्ण की फोटो पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित के साथ हुई ।इसके पश्चात मंचासीन अतिथियों का स्वागत सम्मान किया गया।इस मौके पर सांसद पाटिल और विधायक बिरला ने उपस्थितजनो पर गुलाब के फूलो की वर्षा कर सभी का स्वागत सत्कार किया ।जिसके बाद सांसद पाटिल,विधायक बिरला, 

पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष कल्याण अग्रवाल,सांसद समन्वयक  जितेंद्र सुराणा ने सभा को संबोधित किया ।इस मौके पर विधायक सचिन बिरला ने कहा की हमारी भाजपा सरकार ने अंतिम पंक्ति में खड़े हर उस वर्ग के लिए योजना लागू की है जिसे उस योजना की आवश्यकता है ।

आज हमारे सांसद महोदय ने  लोकसभा क्षेत्र में 18 घंटे काम किया है ।और सरकार की योजनाओं का लाभ प्रत्येक हितग्राहियों को दिलाने में अपनी भूमिका निभाई है ।आज हमारी विधानसभा में ऐसे कई विकास कार्य सांसद पाटिल के कार्यकाल में हुए है जो पिछले कार्यकाल में अधूरे रह गए थे ।हम आगे भी सांसद को भारी मतों से जीत  दिलाकर शेष विकास कार्यों को भी गति देंगे ।

कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए वरिष्ठ और युवा -----

इस होली समाहरों के अवसर पर बड़वाह,लखनपुरा,मुंडला, लोंदी सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्रों से भी कांग्रेस कार्यकर्ता  भाजपा में शामिल हुए ।इस दौरान बड़वाह के समाजसेवी राजू गोयल, संजय गोयल ,यूथ कांग्रेस नगर अध्यक्ष आकाश दांगी,राधेश्याम दांगी मुंडला, 

लोंदी सरपंच अर्जुन कोशल, राधेश्याम पवार लखनपूरा सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता  ने इस समाहरों में शामिल होकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की ।जिन्हे सांसद और विधायक ने पुष्प माला के साथ पार्टी का दुपट्टा पनाकर भाजपा परिवार में शामिल किया ।

कार्यवाही के चलते भाजपा में शामिल मुराल्ला सरपंच प्रतिनिधि ----

ग्राम पंचायत मुराल्ला के सरपंच प्रतिनिधि कमलेश के द्वारा हाल ही में 9 लाख रुपए की राशि आहरण करने के बावजूद अपने ग्राम में नक्षत्र वाटिका का निर्माण कार्य नही किया था ।यह मामला अखबारों की सुर्खियों में होने के साथ ही इस मामले में जनपद सीईओ कंचन डोंगरे ने जांच बैठाई और इस मामले का जांच प्रतिवेदन भी जिला सीईओ को भेजा ।

इसके बाद आज होली समारोह के आयोजन में जहा कई कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने भाजपा का दामन थामा ।वही ग्राम मुराल्ला के कांग्रेस सरपंच प्रतिनिधि कमलेश पटेल भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर पार्टी का हिस्सा बन गए । हालाकी उनकी इस सदस्यता से कुछ भाजपा नेता और कार्यकर्ताओ में नाराजगी भी देखने को मिली ।

जबकि कार्यकर्ताओ ने अपनी नाराजगी चलते कार्यक्रम के दौरान सांसद और विधायक के समक्ष जाहिर की ।जो कार्यक्रम में चर्चा का विषय बन गई । सूत्रों की माने तो कुछ व्यक्तियो का कहना है की सरपंच प्रतिनिधि कमलेश के भाजपा में शामिल होने से किसी प्रकार से उनकी कार्यवाही प्रभावित नही होगी । 

लेकिन कुछ कार्यकर्ताओ का कहना है  की भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों को भाजपा पार्टी में लाने का ये कैसा निर्णय है। खैर सरपंच प्रतिनिधि की यह सदस्यता कब और कितने दिनों तक कायम रहेगी ।इसका जवाब अभी किसी के पास नही है।

Post a Comment

0 Comments