Top News

देववासिनी की महाआरतीयों में शामिल हो रहा जन सेलाब Crowd of people attending the Maha Aarti of Devvasini

 देववासिनी की महाआरतीयों में शामिल हो रहा जन सेलाब

महाआरतियों के समय परिक्रमा मार्ग पर तक पहुंच रही भक्तों की भीड़

देवास ।  देववासिनी पर्वत टेकरी पर विराजमान मां तुलजा भवानी, मां चामुंडा देवी के दरबार की दिव्यता तो यूं ही जग जाहीर है। लेकिन संस्था देववासिनी द्वारा जब से प्रति सप्ताह महाआरती की श्रृंखला प्रारंभ की है 

देवास ।  देववासिनी पर्वत टेकरी पर विराजमान मां तुलजा भवानी, मां चामुंडा देवी के दरबार की दिव्यता तो यूं ही जग जाहीर है। लेकिन संस्था देववासिनी द्वारा जब से प्रति सप्ताह महाआरती की श्रृंखला प्रारंभ की है

तब से यहां की भव्यता भी बढ़ती जा रही है। इतना ही नहीं पहले तो यदा कदा ही यहां स्थापित दीप स्तंभ प्रज्वलित होता दिखाई देता थे। लेकिन अब संस्था द्वारा प्रति सप्ताह इसे प्रज्वलित कराया जा रहा है। माता के मंदिरों को सुंदर फुल बंगले सा सजाया जा रहा है। 

रास्ते में कई स्थानों पर सुंदर रांगोलिया बनवाई जा रही है। महाप्रसादी का भंडारा निरंतर संचालित कराया जा रहा है जिसमें हजारों श्रद्धालु भोजन प्रसादी ग्रहण कर रहे हैं जिससे यहां की भव्यता और अधिक बढ़ती जा रही है।

संस्था के सचिव महेश चौहान ने बताया कि दो दिवसीय महाआरतियों में नगर के विविध वार्डो से हजारों की संख्या में भक्त टेकरी पर उमड़ रहे हैं। इस सप्ताह वार्ड क्रमांक 15 अमोना, शांति नगर और वार्ड क्रमांक 40 अखाड़ा रोड, जोशीपुरा, बजरंगपुरा,

 शांतिपुर क्षेत्र के श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में शामिल हो स्थानीय श्री राम मंदिर, केदारेश्वर मंदिर, दास हनुमान मंदिर से पैदल चलकर नोवेल्टी चौराहे पर एक साथ एकत्रित हो देवी यात्रा में भजन गाते झांज मंजिरे बजाते हुए देववासिनी पर्वत टेकरी पर माता के दरबार में पहुंचे। वहा उन्हें चुनरी,

 नारियल, प्रसादी, बीड़ा, माला, ध्वज चढ़ाई इसके उपरांत भगवती की निरंजनी महाआरति से माता की उपासना की। आरती के समय मंदिर के बाहर दूर-दूर तक भक्तों की भीड़ पूरे मार्ग पर दात गई जिससे नवरात्रि सा माहौल दिखाई देता प्रतीत हो रहा था। आगामी सप्ताह में शनिवार को वार्ड 42 और रविवार को वार्ड 43 के श्रद्धालुओं के द्वारा माता की महाआरतियां की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post