आईआईटी जेईई मेंस जनवरी2024 में हुई परीक्षा में भैंसोला के प्रदीप सगित्रा ने 99.60 प्रतिशत अंक प्राप्त किए Pradeep Sagitra of Bhainsola scored 99.60 percent marks in IIT JEE Mains January 2024 examination.

आईआईटी जेईई मेंस जनवरी2024 में हुई परीक्षा में भैंसोला के प्रदीप सगित्रा ने 99.60 प्रतिशत अंक प्राप्त किए Pradeep Sagitra of Bhainsola scored 99.60 percent marks in IIT JEE Mains January 2024 examination.

 आईआईटी जेईई मेंस जनवरी2024 में हुई परीक्षा में भैंसोला के प्रदीप  सगित्रा ने 99.60 प्रतिशत अंक प्राप्त किए

कोटा के कई बड़े इंस्टिट्यूट दे चुके हैं फ्री पढ़ने का ऑफर

राकेश सिंह | दबंग देश

कहते हैं प्रतिभा किसी सहारे या परिचय की मोहताज नहीं होती ग्राम भैसोला के वेणीराम सगित्रा के छोटे बेटे प्रदीप ने अपनी मेहनत एवं लगन से यह साबित कर दिया की कुछ करने का जज्बा यदि हो तो धन कभी आड़े नहीं

कहते हैं प्रतिभा किसी सहारे या परिचय की मोहताज नहीं होती ग्राम भैसोला के वेणीराम सगित्रा के छोटे बेटे प्रदीप ने अपनी मेहनत एवं लगन से यह साबित कर दिया की कुछ करने का जज्बा यदि हो तो धन कभी आड़े नहीं

 आता घर से ही आईआईटी जेईई मेंस की तैयारी की जिसने भी उसे देखा बस पढ़ते हुए देखा दिन में 12 से 15 घंटे पढ़ाई कर कर प्रदीप ने टॉप किया जिसके परिणाम स्वरूप आज कोटा राजस्थान से जोकि एजुकेशन हब माना जाता है 

कई बड़े-बड़े इंस्टीट्यूट प्रदीप को रहना खाना तथा कोचिंग फ्री का ऑफर दे चुके हैं लेकिन प्रदीप ने वहां जाकर पढ़ाई करने से मना कर दिया वर्तमान में प्रदीप द्वारा घर से ही आगे की तैयारी की जा रही है

 जिसमें कोटा की  E सरल कोचिंग इंस्टीट्यूट द्वारा फ्री ऑनलाइन क्लास दी जा रही है प्रदीप को शुरू से ही उनके बड़े भाई संदीप सगित्रा द्वारा घर पर ही तैयारी कराई गई तथा मार्गदर्शन किया गया

Post a Comment

1 Comments