Top News

1 वर्षीय वेदलक्षणा को आराधना महामहोत्सव 9 अप्रैल 2024 से 29 मार्च 2025 तक। 1 year old Vedalakshana Aradhana Mahamahotsav from 9 April 2024 to 29 March 2025.

 1 वर्षीय वेदलक्षणा को आराधना महामहोत्सव 9 अप्रैल 2024 से 29 मार्च 2025 तक।

पूरे भारतवर्ष से चारों मठो के शंकराचार्य सहित प्रसिद्ध कथा वाचक भी पधारेंगे सालरिया।

साध्वी श्री श्रद्धा गोपाल सरस्वती ने प्रेस वार्ता रख दी जानकारी।

दबंग देश /मनोज कुमार माली

 सुसनेर नि. प्र. / सुसनेर नगर में चल रही सप्त दिवसीय गोकथा की प्रवक्ता साध्वी श्री श्रद्धा गोपाल सरस्वती दीदी ने गुरुवार को नगर के राणा मानसिंह कॉलोनी स्थित मुकेश जी सोनी के निवास पर प्रेसवार्ता रख एक वर्षीय वेदलक्षणा गौ आराधना महोत्सव के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी। 

जिसमें साध्वी श्री के द्वारा बताया गया कि एक वर्षीय गो आराधना महोत्सव दिनांक 9 अप्रैल 2024 से 29 मार्च 2025 तक चलेगा। जिसमें कामधेनु गौ अभ्यारण सालरिया में वर्ष भर प्रतिदिन दोपहर 1:00 बजे से 4:00 बजे तक गौ कृपा कथा का आयोजन  पूज्य गोपालाचार्य स्वामी श्री गोपालानंद सरस्वती जी महाराज के मुखारविंद से होगा 

सुसनेर नि. प्र. / सुसनेर नगर में चल रही सप्त दिवसीय गोकथा की प्रवक्ता साध्वी श्री श्रद्धा गोपाल सरस्वती दीदी ने गुरुवार को नगर के राणा मानसिंह कॉलोनी स्थित मुकेश जी सोनी के निवास पर प्रेसवार्ता रख एक वर्षीय वेदलक्षणा गौ आराधना महोत्सव के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी।

स्वामी श्री श्री गोदाम महातीर्थ पथमेड़ा के राष्ट्रीय संयोजक भी है, जो वर्ष भर सालरिया गो अभ्यारण में गौ कृपा कथा का वाचन करेंगे। वही दिनांक 9 अप्रैल से 17 अप्रैल 2024 तक सहस्त्र चंडी यज्ञ का भी आयोजन रखा गया है। 

इसके अतिरिक्त पूरे वर्ष प्रतिदिन शाम 5:00 बजे से 7:00 तक भंडारा भी चलेगा जिसमें कोई भी गांव अथवा व्यक्ति अपने जन्म दिवस, पूर्वजों की पुण्यतिथि या किसी भी मांगलिक तिथि पर भंडारे के यजमान बनने का पूर्ण लाभ ले सकेंगे। 

वेदलक्षणा गौ आराधना महोत्सव मेले में होंगे विशेष आकर्षण-

गौ माता के घी से बने कचोरी समोसे, गौ माता के दूध से बनी आइसक्रीम, मिठाई, लस्सी, श्रीखंड, गाय के घी से बने बिस्किट, ब्रेड,गाय के दूध दही से निर्मित क्षेत्रीय भोजन, बुल कार्ट सफारी, जंगल सफारी, कैमल सफारी, हॉर्स राइडिंग, पंचगव्य दैनिक उपयोग सामग्री, सौंदर्य प्रसाधन सामग्री, पंचगव्य औषधि एवं पंचगव्य चिकित्सालय विशेष रूप से आकर्षण का केंद्र रहेंगे।

गो आराधना महोत्सव में पूरे वर्ष होने वाले कार्यक्रम कुछ इस प्रकार रहेंगे -

1 वर्षीय गौ कृपा कथा प्रतिदिन दोपहर 1:00 बजे से 4:00 तक,सहस्त्र चंडी यज्ञ,सुरभि यज्ञ, वार्षिक गो पुष्टि महायज्ञ प्रतिदिन सुबह 9:00 बजे से 12:00 बजे तक व शाम 4:00 बजे से 7:00 बजे तक, गौ माता का छप्पन भोग, ठाकुर जी का छप्पनभोग, गौ माता के लिए सवामणि, ठाकुर जी के लिए सवामणि, अखंड सुरभि नाम संकीर्तन, 

गौ नवरात्रि,वार्षिक व्रत त्यौहार उत्सव, वार्षिक मेला, संत दर्शन, संत प्रवचन, भजन संध्या, कवि सम्मेलन, किसान सम्मेलन,  गौ भक्त सम्मेलन, गौ भक्त सम्मान उत्सव, निबंध प्रतियोगिता, खेलकूद प्रतियोगिता, योग शिविर,सांस्कृतिक प्रस्तुति, शिव महापुराण, श्रीमद् भागवत महापुराण, देवी भागवत, रामचरितमानस, चारों वेद, ब्राह्मण ग्रंथ, आदि सभी पुराणों एवं उपपुराणों का पारायण, गोपुच्छ तर्पण, गो दान, तुला दान आदि कार्यक्रम होंगे!

साध्वी श्री श्रद्धा गोपाल सरस्वती दीदी ने पत्रकार वार्ता में बताया कि वर्ष भर के इस कार्यक्रम में संपूर्ण भारतवर्ष से चारों मठो के शंकराचार्य, जगतगुरु, देश के प्रसिद्ध कथा वाचक जैसे - प्रदीप जी मिश्रा, पंडित धीरेन्द्र शास्त्री बागेश्वर धाम सरकार, देवकीनंदन जी महाराज, अनिरुद्ध आचार्य जी महाराज जैसे संपूर्ण भारतवर्ष से अनेक प्रसिद्ध कथा वाचक भी पधारेंगे।वही कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी प्रतिदिन 1:00 से 4:00 बजे तक आस्था भजन टीवी चैनल, धेनु टीवी एवं पथमेड़ा यूट्यूब चैनल पर भी चलेगा

Post a Comment

Previous Post Next Post