Top News

18 लाख की लागत से होगा, शहीद पार्क का सौंदर्यीकरण Shaheed Park will be beautified at a cost of Rs 18 lakh

 18 लाख की लागत से होगा, शहीद पार्क का सौंदर्यीकरण

अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं पार्षद ने किया निर्माण कार्य का भूमिपूजन

दबंग देश/ मनोज कुमार माली

सुसनेर। अतिरिक्त अमृतम 2.0 ग्रीन स्पेस योजना अंतर्गत नगर के नवीन बस स्टैंड के समीप बने तालाब के जीर्णोद्धार का कार्य 40 लाख़ रुपए की लागत से होगा। 

सुसनेर। अतिरिक्त अमृतम 2.0 ग्रीन स्पेस योजना अंतर्गत नगर के नवीन बस स्टैंड के समीप बने तालाब के जीर्णोद्धार का कार्य 40 लाख़ रुपए की लागत से होगा।

वहीं नवीन बस स्टैंड स्थित शहीद पार्क में भी 18 लाख़ रुपए की लागत से सौंदर्यीकरण का कार्य किया जाएगा। इसको लेकर शुक्रवार की दोपहर में नगर परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी राहुल सिसोदिया ने भूमिपूजन कर गेती चलाकर निर्माणकार्य की शुरुआत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता वार्ड पार्षद कल्पना जितेंद्र सांवला ने की। 

सुसनेर। अतिरिक्त अमृतम 2.0 ग्रीन स्पेस योजना अंतर्गत नगर के नवीन बस स्टैंड के समीप बने तालाब के जीर्णोद्धार का कार्य 40 लाख़ रुपए की लागत से होगा।

कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में नगर परिषद उपाध्यक्ष ममता राकेश जैन खुपवाला, पार्षद रेखा दिलीप जैन सारँगयाखेड़ी, मीना पवन शर्मा एवं राणा जयदीपसिंह, पार्षद प्रतिनिधि अर्जुन जादमे थे। इस अवसर पर पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष महेश शर्मा, पूर्व नगर परिषद उपाध्यक्ष अभय जैन, 

भाजपा मंडल महामंत्री पवन शर्मा, पूर्व पार्षद अंशुल जैन, सीएमओ ओपी नागर आदि उपस्थित थे। भूमिपूजन पश्चात इंजीनियर अरुण गोड, अरविंदसिंह बघेल एवं  ठेकेदार ने लेआउट डालकर कार्य प्रारंभ करने की तैयारी भी की। 

आज गुरुवार को इसका भूमि पूजन किया जाकर के निर्माण कार्य की शुरुआत की जाएगी। इस अवसर पर अरिहंत कंस्ट्रक्शन फर्म के कर्मचारी भी मौजूद थे। जानकारी अनुसार शहीद पार्क अति प्राचीन है। इस पार्क परिसर में शहीद स्तंभ भी बना हुआ है। जिसको शहीदों की स्मृति में बनाया गया था। 

जो आज भी क्षेत्र के शहीद व दिवंगत सैनिकों की याद दिलाता है। इस शहीद पार्क का सौंदर्यीकरण एवं तालाब के जीर्णोद्धार से नगर वासियों को इसका लाभ भी मिल सकेगा। इस पार्क के सौंदर्यीकरण की योजना में नगर परिषद के द्वारा पोधारोपण, झूले व अन्य मनोरंजन के साधन भी उपलब्ध कराए जाएंगे।


Post a Comment

Previous Post Next Post