विधायक माननीय श्री भैरव सिंह परिहार बापू द्वारा विधानसभा के लिए की गई प्रमुख छह मांगे ! Six major demands made by MLA Honorable Shri Bhairav ​​Singh Parihar Bapu for the Assembly!

विधायक माननीय श्री भैरव सिंह परिहार बापू द्वारा विधानसभा के लिए की गई प्रमुख छह मांगे ! 

दबंग देश मनोज कुमार 



सुसनेर, बजट सत्र प्रारंभ होते ही सुसनेर विधानसभा क्रमांक 165 के नवनिर्वाचित एवं लोकप्रिय विधायक माननीय भैरव सिंह परिहार बापू के द्वारा विधानसभा के प्रमुख छह बिंदुओं पर अपनी मांग रखी गई जो इस प्रकार हैं 1. प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र जी मोदी की प्रधानमंत्री गारंटी योजना के तहत किसानों के गेहूं की फसल को 2700 रुपए क्विंटल खरीदना उनकी प्रथम मांग रही 2. नलखेड़ा स्थित मां बगलामुखी का भव्य महलोक बनवाना उनके द्वारा बताया गया कि नलखेड़ा स्थित मां बगलामुखी मंदिर में प्रदेश के ही नहीं देश एवं विदेश से भी श्रद्धालु जान दर्शन के लिए आते हैं ऐसे में उज्जैन में निर्मित महाकाल लोग की तरह ही नलखेड़ा स्थित मां बगलामुखी मंदिर में भी एक महलोक बनाया जाए जिसको उनके द्वारा बजट सत्र में पेश किया गया 3. सिंचाई परियोजना में वंचित सुसनेर विधानसभा के समस्त ग्रामों को जोड़ना विधायक के द्वारा बताया गया कि उनकी विधानसभा में दो जिले लगते हैं अगर एवं शाजापुर इस परियोजना में सुसनेर विधानसभा की 60% लोगों को ही लाभ मिल रहा है वंचित रह गए लोगों को भी इस योजना का लाभ दिलाया जाए फिर चाहे वह सोयत कला क्षेत्र हो या परिसीमन क्षेत्र उनके द्वारा बताया गया कि इस योजना में शाजापुर जिला के सभी क्षेत्र में वंचित रह गए हैं 4. सुसनेर विधानसभा के अंतर्गत आने वाली समस्त गौशालाओं को राज्य सरकार द्वारा पूर्ण रूप से संचालित करना भी उनकी मांग रही जिसमें माननीय द्वारा बताया गया कि हम जिन गौ माता के नाम से वोट लेते हैं उनके लिए राज्य सरकार द्वारा मध्य प्रदेश राज्य में पूर्व में प्रत्येक गांव में गौशालाएं बनाई गई है जिनमें से कुछ अर्ध निर्मित है एवं कुछ पूर्ण रूप से निर्मित है परंतु उनका संचालन सही से नहीं हो पा रहा है एवं उनमें व्यवस्थाओं की भी कमी है विधायक द्वारा विधानसभा ही नहीं बल्कि पूरे राज्य में गौशालाओं को राज्य शासन द्वारा संचालित करने की मांग हम रही जिससे सड़क पर घूम रहे हैं गोवंशों को सहारा मिले एवं वह व्यवस्थित रूप से अपना जीवन व्यापन कर सके , 5. विधानसभा में अव्यवस्थित बिजली व्यवस्था को सुधारना के द्वारा बताया गया कि सुसनेर विधानसभा में विद्युत व्यवस्था बिल्कुल अवस्थित है विधानसभा में विद्युत व्यवस्था के लिए ट्रांसफार्मर की बहुत ही कमी है जिसको भी पूर्ण करने के लिए उनके द्वारा बजट सत्र में एक प्रस्ताव पेश किया गया। 6. राज्य शासन द्वारा संचालित गौशालाओं में कम से कम₹50 प्रति गाय के हिसाब से गौशालाओं को बजट देना जिससे प्रत्येक गाय को नियमित रूप से घास एवं पशु आहार मिल सके! इसके अलावा भी अनेक बिंदुओं पर विधायक श्री बापू द्वारा विधानसभा के विकास कार्यों पर चर्चा की गई

Post a Comment

0 Comments