डॉक्टर जैनेंद्र जैन परिवार को छत्रपति नगर में दो संतो को आहार कराने का सौभाग्य प्राप्त हुआ
इंदौर। श्री पार्श्वनाथ महा अर्चना विधान के प्रथम दिवस छत्रपति नगर में राष्ट्र संत आचार्य श्री विहर्षसागरजी महाराज एवं आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महाराज के सुयोग्य शिष्य, इंदौर नगर गौरव मुनि श्री प्रणीत सागर जी महाराज के आहार हेतु पडगाहन कर आहार कराने का सौभाग्य वरिष्ठ समाजसेवी एवं दिगंबर जैन समाज सामाजिक संसद इंदौर के मंत्री डॉक्टर
जैन ,सोशल ग्रुप फेडरेशन के मीडिया प्रभारी राजेश जैन दद्दू एवं दिगंबर जैन परवार समाज महिला संगठन इंदौर की अध्यक्ष श्रीमती मुक्ता जैन को अपने निवास पितृ पुरुषार्थ पर प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर कनाडा से आए भारतीय मूल के जैन परिवार की श्रीमती संतोष जैन एवं श्रीमती मृदु जैन के अलावा ब्रह्मचारिणी रीना दीदी, प्रियंका दीदी, नीतू दीदी एवं छत्रपति नगर जिनालय के ट्रस्टी श्री निलेश जैन टैलेंट, अशोक अजमेरा, हिमांशु जैन, कलश जैन, श्रीमती साक्षी बड़जात्या ,सुरेखा जैन अर्चना जैन, चंद्रकांत जैन, उषा कासलीवाल सहित अनेक महिला पुरुषों ने भी मुनि द्वय को आहार देकर पुण्य अर्जन किया और अनेक लोग आहार चर्या के साक्षी बने।
0 Comments