टेस्ट सीरीज के बीच विवाद में रवींद्र जडेजा, खुद पिता ने खोली बल्लेबाज की पोलRavindra Jadeja in controversy amid test series, father himself exposed the batsman

टेस्ट सीरीज के बीच विवाद में रवींद्र जडेजा, खुद पिता ने खोली बल्लेबाज की पोल



भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। भारत के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा भी इस सीरीज के लिए भारतीय टीम के हिस्सा हैं। जडेजा ने सीरीज का पहला मुकाबला खेला और टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन भी किया। हालांकि फिर भी टीम इंडिया को जीत नसीब नहीं हो सकी। हैदराबाद टेस्ट मैच मुकाबले के दौरान ही जडेजा को रन लेने के दौरान चोट लग गई। इस कारण से खिलाड़ी को दूसरे टेस्ट से बाहर होना पड़ा। अभी तीसरे टेस्ट में जडेजा की वापसी की चर्चा चल ही रही थी कि रवींद्र जडेजा को लेकर नया विवाद शुरू हो गया है। यह विवाद किसी और में नहीं बल्कि जडेजा के घर में ही शुरू हो गया है।

वर्षों से बातचीत नहीं करते हैं बाप-बेटे

रवींद्र जडेजा के पिता अनिरुद्ध सिंह जडेजा ने बल्लेबाज को लेकर काफी चौंकाने वाला बयान दिया है। अपने प्रदर्शन से पूरे देश को खुश करने वाले खिलाड़ी रवींद्र जडेजा का रिश्ता अपने पिता के साथ ही अच्छा नहीं है। जडेजा और उनके पिता के बीच वर्षों से बातचीत भी नहीं हो रही है। अनिरुद्ध ना ही तो जडेजा से बातचीत करते हैं और ना ही अपनी बहु से। ऐसे नें सोचने वाली बात है कि जडेजा के घर इतना कलेश क्यों और कब से हो रहा है। जडेजा के पिता ने खुद इस बात की जानकारी मीडिया को दी और जडेजा और उनकी पत्नी की पोल खोली है।अनिरुद्ध जडेजा ने मीडिया से बात करते हुए पूरी कहानी बताई है। अनिरुद्ध ने बताया कि उनका बेटा रवींद्र जडेजा वर्षों से उनके टच में नहीं है। अनिरुद्ध अकेले ही जामनगर में 2 बीएचके के फ्लैट में रहते हैं। एक समय था, जब ऑलराउंडर खिलाड़ी भी इसी फ्लैट में अपने पिता के साथ रहा करते थे, लेकिन अब अनिरुद्ध अकेले ही इस फ्लैट में रहकर 20 हजार के पेंशन से अपना गुजारा करते हैं। जडेजा के पिता ने कहा कि जब से रवींद्र की शादी हुई, उस समय अगले 2-3 महीने तो ठीक चला, लेकिन उसके बाद जडेजा की फितरत बदलने लगी। उनकी पत्नी रीवा सोलंकी ने पता नहीं मेरे बेटे पर क्या जादू कर दिया कि मेरा बेटा मुझसे ही बात नहीं करने लगा।

अनिरुद्ध ने कहा कि करीब 5 साल से हम दोनों के बीच रिश्ता नहीं है। ना ही वह हमें फोन करते हैं और ना ही हम उन्हें फोन करते हैं। शादी के बाद मेरा बेटा पूरी तरह से बदल गया है। वह अपनी पत्नी की बात पर चलने लगा है, इस कारण से वह मुझसे भी टूट गया है। उनके पिता ने आगे कहा कि अच्छा होता मैं अपने बेटे को क्रिकेटर नहीं बनाता। अच्छा होता मैं अपने बेटे की शादी नहीं कराता, तो आज मुझे ये दिन देखने को नहीं मिलता। इससे साफ है कि जडेजा और उनके पिता के बीच रिश्ता खत्म हो गया है। पिता ने इसके पीछे जडेजा की पत्नी को जिम्मेदार ठहराया है।

Post a Comment

0 Comments