फुटबॉल मैच में टीम इंडिया के खिलाफ पत्थरबाजी, फाइनल में बवाल, बदलना पड़ा विजेताStone pelting against Team India in football match, chaos in the final, winner had to be changed

फुटबॉल मैच में टीम इंडिया के खिलाफ पत्थरबाजी, फाइनल में बवाल, बदलना पड़ा विजेता


भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए SAFF अंडर-19 महिला फुटबॉल में बड़ा बवाल हुआ है. हालात ये हो गए थे कि पहले भारतीय टीम को विजेता घोषित कर दिया गया था, लेकिन बाद में संयुक्त विजेता घोषित करना पड़ा. ढाका में हुए इस मैच में बांग्लादेश के समर्थकों ने फैसले के खिलाफ पत्थर और बोतल फेंकना शुरू दिया, जिस वजह से हालात बेकाबू हो गए.

दरअसल, ढाका में हो रहे भारत और बांग्लादेश की अंडर-19 महिला टीम के बीच फुटबॉल फाइनल 11-11 पर टाई हो गया था. मैच के बाद रेफरी ने फैसला किया कि सिक्का उछालकर मैच का नतीजा निकाला जाएगा. ऐसा हुआ तो टीम इंडिया ने चैम्पियनशिप अपने नाम कर ली, लेकिन फैन्स को ये रास नहीं आया.बांग्लादेश की टीम पेनाल्टी को आगे बढ़ाने की मांग कर रही थी, लेकिन रेफरी ने ऐसा नहीं किया. इसी वजह से फैन्स बेकाबू हो गए और मैदान पर पत्थर, बोतल फेंकने लगे और हंगामा हो गया. इस हंगामे के बीच भारतीय टीम अपनी जीत का जश्न मना रही थी, उन्होंने पिच तो छोड़ी लेकिन मैदान से बाहर नहीं जा सके.

एक लंबे विवाद के बाद फेडरेशन को अपना फैसला बदलना पड़ा और अंत में भारत-बांग्लादेश, दोनों को ही संयुक्त विजेता घोषित किया गया. जब भारतीय टीम मैदान से बाहर जाने की कोशिश कर रही थी, उस दौरान बांग्लादेश की टीम पिच पर ही रही और फैसले का विरोध कर रही थी, यही वजह रही कि समर्थक भी मैदान में उनके साथ रहे और हंगामा करते रहे.

कमाल की बात ये है कि भले ही भारत और बांग्लादेश को संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया गया हो, फिर भी चैम्पियंस की ट्रॉफी भारत को ही दी जाएगी.

Post a Comment

0 Comments