Top News

अखिल भारतीय जैन ज्योतिषाचार्य परिषद (पंजी.) का सातवां त्रिदिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन सलूंबर उदयपुर मेंSeventh three-day national convention of All India Jain Astrologer Council (Regd.) in Salumbar, Udaipur.

अखिल भारतीय जैन ज्योतिषाचार्य परिषद (पंजी.) का सातवां त्रिदिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन सलूंबर उदयपुर में




उदयपुर / जैन आगम की अनुपम कृति जैन ज्योतिष को विश्व पटल पर अंकित करने के लिए संकल्पित अखिल भारतीय जैन ज्योतिषाचार्य परिषद (पंजी.)का सातवां त्रिदिवसीय वार्षिक राष्ट्रीय अधिवेशन 31मार्च 2024 दिन रविवार से सलूंबर, उदयपुर में आयोजित होगा।यह कार्यक्रम श्री रवि जैन गुरुजी अध्यक्ष, अखिल भारतीय जैन ज्योतिष आचार्य परिषद, की अध्यक्षता में सम्पन्न होगा।परिषद के महामंत्री डा हुकुम चंद जैन ग्वालियर व कोषाध्यक्ष सुमेर चंद जैन, दिल्ली ने जानकारी देते हुए बताया की इस कार्यक्रम में दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान सहित लगभग 10 राज्यो के पचास से ज्यादा ज्योतिषी विद्वान इस अधिवेशन में सम्मिलित होंगे।इस अधिवेशन के संयोजक, प्रतिष्ठाचार्य, निदेशक अनेकांत कॉलेज, एवीएस स्कूल, पंडित सुरेंद्र जैन जी सलूंबर रहेंगे, जिनके द्वारा सभी का स्वागत, सम्मान किया जायेगा साथ ही सभी विद्वानों को स्मृति चिन्ह भेंट किये जायेंगे।अनेकांत कॉलेज परिसर में होने वाले इस भव्य कार्यक्रम के लिए प्रवेश हेतु पास जारी किए जा रहे हैं। कार्यक्रम में शारीरिक रोग, व्यापार वृद्धि,मानसिक संतुष्टि, यश, प्रतिष्ठा आदि विषयों पर चर्चा की जाएंगी।कार्यक्रम के उपरांत समस्त परिषद को प. पू. आचार्य श्री वर्धमान सागर जी महाराज के (संघ)दर्शन, गुरू भक्ति एवं आरती करने का सौभाग्य भी प्राप्त होगा।1 व 2 अप्रैल को उदयपुर, रणकपुर, और राजस्थान के एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू की यात्रा पर रहेंगे।जहां पर रणकपुर, देलवाड़ा के प्रसिद्ध जैन मंदिरों के साथ-साथ अन्य दर्शनीय स्थलों का अवलोकन करने का अवसर भी प्राप्त होगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post