बिखरा हुआ समाज और बिखरा हुआ परिवार कभी भी बादशाह नहीं बन सकता,
लेकिन आपस में लड़कर वह दुसरों को बादशाह जरूर बना देता है...
।। कड़वा है पर सत्य है।।
संगठित रहो एकत्रित रहो
बाबासाहेब अंबेडकर की विचारधारा को समझ कर समाज को जोड़ने का काम चालू किया
इंदौर/ जिले के वार्ड 76 भिचौली हप्सी मालवीय बलाई समाज नई कार्यकारिणी विषय पर मीटिंग की गई जिसमें समाज के बड़े बुजुर्ग युवा साथी उपस्थित थे समाज को मजबूत करने के विषय में बातचीत की गई और समाज को संगठित करने के लिए निर्णय लिया गया की अध्यक्ष गब्बू सिंह मालवीय जी, उपाध्यक्ष निर्भय सिंह मालवीय जी,उपाध्यक्ष सुरेंद्र मालवीय जी, कोषाध्यक्ष देवकरण मालवीय जी, संजय मालवीय जी, सचिव कुंदन परमार जी, महासचिव राकेश चौहान जी, कार्यकरणनी सदस्य__राहुल मालवीय जी मालवीय परिवार से, नितेश चौहान जी, बलराम चौहान जी, वीरेंद्र डाबी जी, रोहित मालवीय जी इतने सदस्य की कार्यकारणी बनाए गई इस विषय के बारे में समाजसेवी बन्ना मालवीय अंबेडकर जी ने बताया समाज को एकत्रित करने के लिए नया आगाज किया गया धीरे-धीरे समाज में जो कुरु प्रथा उस पर भी रोक लगाएगी समाज के उधर के लिए कुछ नया-नया काम करेंगे समाज के नए अध्यक्ष,पदाधिकारी को समझ में बधाई एवं शुभकामना प्रेषित करी जय भीम जय बलाई समाज बिचोली हप्सी मालवीय बलाई समाज
0 Comments