जनसेवा मित्रों की हुंकार....रोजगार के लिए आर पार...The roar of public service friends… across the country for employment…

जनसेवा मित्रों की हुंकार....रोजगार के लिए आर पार...

मुख्य मंत्री जनसेवा मित्र अपने स्थाई रोजगार के लिए भोपाल पहुंचे , सीएम से रोजगार की मांग



मुख्यमंत्री जनसेवा मित्र जो शिवराज सरकार में जमीनी स्तर पर काम कर रहे और उन का काम देख कर सरकार भी तारीफ किया करती थी अब वही जनसेवा मित्र अपने स्थाई रोजगार की मांग को लेकर बड़ी संख्या में भोपाल पहुंच गए है। आप बता दे कि 9000 से ज्यादा जनसेवा मित्र मध्यप्रदेश में है। जो केंद्र और राज्य की सरकारी योजनाओं को गरीब तबके और गांव तक प्रचार प्रसार और आम जन के साथ मिलकर उनका साथ देते थे। दरअसल अब वो अपने स्थाई रोजगार की मांग को लेकर राजधानी भोपाल पहुंच गए है। उनकी मांग है की हमे स्थाई रोजगार दिया जाए । जो की बीते चुनाव में उनसे वादा किया गया था कि उनको अच्छे काम का फायदा दिया जाएगा लेकिन उनका कार्यकाल समाप्त हो रहा है। ऐसे में सभी जनसेवा मित्र गांव मोहल्ले से निकल कर राज धानी कूच कर रहे है । अब सरकार को सोचना होगा की सभी जनसेवा मित्रों का कार्यकाल का बढ़ाया जाए या फिर ये लोग निराश होकर वापिस घर आ जायेंगे । ऐसे में उन के पास रोजगार का संकट बढ़ जाएगा । एक साथ 9 हजार से ज्यादा लोग बेरोजगार हो जायेंगे।

Post a Comment

0 Comments