वॉलीबॉल स्पर्धा एक-एक पाइंट करने खिलाड़ियों ने दिखाया दम,
मंडलेश्वर टीम को पराजित कर ब्रदर्स क्लब इंदौर विजेता रही,अतिथियों ने किया पुरुस्कृत
मुकेश खेड़े
बड़वाह.. नगर के मिडिल स्कूल परिसर में हुई संभागस्तरीय ओपन वॉलीबॉल प्रतियोगिता में ब्रदर्स क्लब इंदौर विजेता रही,वही मंडलेश्वर की टीम उप विजेता रही|यहा पर 12 टीमो के खिलाड़ियों ने अपना हुनर दिखाया,एक-एक पाइंट करने के लिए खिलाड़ी जोर लगाते दिखे थे|
नेशनल स्पोर्ट्स क्लब एवं जिला वालीबॉल एसोसिएशन संयुक्त तत्वाधान में आयोजित संभागस्तरीय ओपन वॉलीबॉल प्रतियोगिता का रविवार शाम को समापन हुआ| जिसमें मुख्य अतिथि टीआई प्रीतम सिंह ठाकुर थे|
विशेष अतिथि सर्व ब्राह्मण समाज अध्यक्ष सुरेन्द्र पंडया,भाजपा मंडल अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह तोमर,महामंत्री रवि ऐरन,पार्षद सुनील चौधरी,अभिषेक जैन रहे| फायनल मुकाबला ब्रदर्स क्लब इंदौर एवं मंडलेश्वर के मध्य खेला गया| जिसमें ब्रदर्स क्लब इंदौर की टीम विजेता रही|
विजेता टीम को अतिथियों द्वरा 11 हजार नगद राशि एवं ट्रॉफी देकर पुरुस्कृत किया| वही मंडलेश्वर उपविजेता टीम को 5100 रूपये नगद एवं ट्रॉफी देकर पुरुस्कृत किया| आयोजन प्रभारी अमजद खान ने बताया कि इस टूर्नामेंट में
इंदौर,धार,पीथमपुर,बड़वाह,सनावद,मंडलेश्वर आदि क्षेत्रों की करीब 12 टीम हिस्सा लेने के लिए पहुची थी|इसे देखने के लिए मिडिल स्कूल परिसर में बड़ी संख्या में वॉलीबॉल प्रेमी पहुंचे थे|इस अवसर पर महेंद्र लोट,राजेश लोट,
भूपेंद्र सिंह भाटिया,अभिषेक मुवेल,निक्की यादव,प्रथम पांडे,आकाश मोदी आदि उपस्थित रहे| कार्यक्रम का संचालन महेंद्र लोट ने किया| आभार जिला वॉलीबॉल संघ सचिव व आयोजन प्रभारी अमजद खान ने माना|
0 Comments