स्वच्छता पृथक्कीकरण प्रारंभ |
मुकेश खेड़े | दबंग देश
स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 स्रोत पर पृथक्कीकरण अभियान दिनांक 12 फरवरी 2024 नगर पालिका परिषद बड़वाह अध्यक्ष श्री राकेश जी गुप्ता सीएमओ श्री कैलाश चंद कर्मा के मार्गदर्शन में किया गया ऊक्त अभियान मे शत प्रतिशत पृथक्कीकरण करने वाले अस्पताल ,क्लीनिक, आंगनवाड़ी केंद्र को स्वच्छता परिसर से सम्मानित किया गया
तथा सिंगल यूज प्लास्टिक और पॉलिथीन के पूर्ण प्रतिबंध हेतु व्यापारी दुकान से चर्चा और अपील पम्पलेट का वितरण किया गया नगर के हाट बाजार स्ट्रीट फूड स्पॉट सब्जी फल मछली मीट मार्केट में अनिवार्य स्वरूप में पृथक्कीकरण का प्रचार और डेमो दिया गया
स्वच्छ परिसर से सम्मानित संस्था को सम्मान पत्र नगर पालिका अध्यक्ष श्री राकेश जी गुप्ता,सीएमओ श्री कैलाश चंद कर्मा ,पार्षद रोहित जी चौरसिया, पार्षद प्रतिनिधि श्री नरेन्द्र जी जायसवाल ,श्री विजय जी महाजन द्वारा प्रदान किये गए
ऊक्त कार्यक्रम में नगर पालिका स्टाफ में प्रभारी स्वछता निरीक्षक श्री रमेश जी हिरवे, प्रभारी दरोगा श्री मनोहर दुलगज,कैलाश जायसवाल, कर्मचारी श्री वीरेश प्रजापत, अभिषेक वर्मा, मुकेश सेन, महेंद्र लोठ, गणेश वर्मा, अनिल जाट, हितेश चौहान सहित सचिन राठौर,सुनीता पंवार ,सूरज तंवर, डॉक्टर राज जैन उपस्थित रहे
0 Comments