मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने जिले की लाडली बहनों के खाते में सिंगल क्लिक के माध्यम से की राशि अंतरित।
मुकेश मालविया दबंग देश।
हरसूद। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में लाडली बहना योजना एवम सामाजिक सुरक्षा पेंशन के हितग्राहियों को सिंगल क्लिक के माध्यम से फरवरी माह 2024 की मासिक सहायता राशि अंतरण कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को जिला मंडला में किया गया। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण लाडली बहानाओ को कलेक्ट्रेट परिसर खंडवा के एन आई सी कक्ष में दिखाया गया। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री केआर बडोले ,डिप्टी कलेक्टर सु श्री निकिता मंडलोई ,जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवम बालविकास श्री विष्णु प्रताप सिंह राठौर उपस्थित थे। इसके अलावा सभी जनपद पंचायत,नगर परिषद एवम ग्राम पंचायत में कार्यक्रम का सीधा प्रसारण लाडली बहानाओं को दिखाया गया। साथ ही खंडवा जिले के सभी परियोजना स्तर पर भी उक्त कार्यक्रम का सीधा प्रसारण लाडली बहानाओ को दिखाया गया।
0 Comments