नर्मदा जयंती महोत्सव का दीप जला कर किया शुभारंभ
शाम 7 बजे भब्य आतिशबाजी के साथ संगीतमय महाआरती
होशंगाबाद से आए म्यूजिकल ग्रुप के भजनों पर झूमे श्रद्धालु
मुकेश खेड़े दबंग देश
बड़वाह के नावघाट खेड़ी तट पर सात दिवसीय नर्मदा जयंती महोत्सव शुरू हो गया है।प्रथम दिवस शाम 7 बजे 108 दीपो के साथ संगीतमय महाआरती की गई।इस दौरान गायक कलाकारों द्वारा आरती गाकर सभी उपस्थित श्रद्धालुओ को माँ नर्मदा की भक्ति से भर दिया।आरती के दौरान मंच पर हुई आतिशबाजी से श्रद्धालुओ का उत्साह और अधिक बढ़ गया।
आरती समापन पर पूरा तट मात श्री नर्मदे हर के जयकारो से गूंज उठा।इसके बाद एक-एक करके सभी भक्तो ने आरती लेकर प्रसादी ग्रहण की।महाआरती के पश्चात भजनों का सिलिसला शुरू हुआ।ग्रुप के महिला एवं पुरुष गायको ने एक से बड़कर एक भजन प्रस्तुत किए।उल्लेखनीय है की 16 फरवरी , नर्मदा जयंती तक चलने वाले इस महोत्सव में प्रतिदिन प्रतिसांयकाल सात बजे माँ नर्मदा की संगीतमय आरती की जाएगी।साथ ही 14 फरवरी को बसंतोत्सव एवं नर्मदा जयंती पर दोपहर 12 बजे महाआरती एवं भंडारे के साथ पर्व का समापन होगा।इस महोत्सव के लिए तट को सुन्दर एवं आकर्षक विद्युतलड़ियों से सुसज्जित किया गया है।साथ ही तट पर मेले का आयोजन भी रखा गया है।
Post a Comment