प्रदेश स्तरीय समारोह से मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने 1.29 करोड़ महिलाओं के खाते में सिंगल क्लिक से 1576 करोड़ रूपए अंतरित किएFrom the state level function, Chief Minister Dr. Yadav transferred Rs 1576 crore to the accounts of 1.29 crore women with a single click.

प्रदेश स्तरीय समारोह से मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने 1.29 करोड़ महिलाओं के खाते में सिंगल क्लिक से 1576 करोड़ रूपए अंतरित किए

शाजापुर जिले की 176473 महिलाओं के खाते में भी हुई राशि अंतरित

राधेश्याम देवड़ा दबंग देश

शाजापुर/ मंडला जिले में संपन्न हुए प्रदेश स्तरीय समारोह से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना अन्तर्गत प्रदेश की एक करोड़ 29 लाख महिलाओं के खाते में 1576 करोड़ रूपए की राशि सिंगल क्लिक से अंतरित की। इसके साथ ही शाजापुर जिले की एक लाख 76 हजार 473 महिलाओं के खाते में भी राशि अंतरित हुई।



प्रदेश स्तरीय समारोह का सीधा प्रसारण जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में देखा गया। जिला मुख्यालय के कलेक्टर कार्यालय स्थित एनआईसी वीडियो कान्फ्रेसिंग कक्ष में भी समारोह का सीधा प्रसारण देखा गया। इस अवसर पर स्थानीय विधायक श्री अरूण भीमावद, जिला पंचायत सीईओ श्री संतोष टैगोर, अनुविभागीय अधिकारी श्री नरेन्द्र नाथ पाण्डेय, डिप्टी कलेक्टर सुश्री मनीषा वास्कले, कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास सुश्री नीलम चौहान, श्री हरिओम गोठी, श्री जीवन सिंह, श्री नरेन्द्र पाटीदार सहित बड़ी संख्या में लाड़ली बहनाएं उपस्थित थी।

Post a Comment

0 Comments