97 वर्ष प्राचीन जैन मंदिर में मनाया कल्याणक दिवस
भविष्य में बड़वाह होगी जैन तीर्थ नगरी,
मुकेश खेड़े | दबंग देश
बड़वाह/ नगर के विमलनाथ जैन मन्दिर में सोमवार को मूल नायक भगवान विमलनाथ जी का जन्म कल्याणक दिवस श्रद्धा भाव के साथ मनाया गया। यहां जैन धर्म के 13वें तीर्थकर भगवान विमलनाथ का प्राचीन और दर्शनीय मन्दिर 2027 में अपनी स्थापना के 100 वर्ष पूरे करने जा रहा है।
सोमवार को बस स्टेशन रोड़ स्थित विमल नाथ जैन मन्दिर में भगवान का दुग्धाभिषेक हुआ। इस अवसर पर मन्दिर के पुजारी कमल व्यास ने भगवान की प्रतिमा का भव्य श्रृंगार और विशेष पूजन अर्चन किया। वहीं भगवान की आरती के लिए बोली लगाई गई।
जिसमें समाजजनों ने उत्साह के साथ आरती का लाभ लिया। कार्यक्रम के अंत में समाजजनों के लिए स्वामी वात्सल्य भोज का आयोजन किया गया। समाज के जितेन्द्र सुराणा ने बताया कि वर्ष 1927 में भगवान विमलनाथ जी के इस भव्य मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी। जैन परम्परा में सिद्ध, निर्माण क्षेत्र,कल्याणक क्षेत्र और जिन मंदिर को 100 वर्ष पूर्ण हो चुके है,
उन्हें अतिशय क्षेत्र बनाया जाता है। बड़वाह का विमलनाथ जैन मंदिर भी 2027 में 100 वर्ष पूर्ण कर रहा है। यह निमाड़ की बड़ी तीर्थ नगरी के रूप में स्थापित होगा। आने वाले समय में यह भव्य स्थान बनेगा। इस दौरान समाज अध्यक्ष प्रेमचन्द खिवसरा, ईश्वरचंद दस्साणी, विजय बाफना, राजेश डाकोलिया, विशोक छाजेड़ सौभाग्यचंद सुराणा सहित जयंती उत्सव समिति के सदस्य और समाजजन मौजूद थे।
0 Comments