9 करोड़ 85 लाख रुपए से बनेगा मां बगलामुखी लोक , सिंहस्थ 2028 की तैयारी हेतु विकास एवं सौंदरीयकरण का भेजा प्रस्ताव !Maa Baglamukhi Lok will be built with Rs 9 crore 85 lakh, proposal sent for development and beautification for the preparation of Simhastha 2028!

 9 करोड़ 85 लाख रुपए से बनेगा मां बगलामुखी लोक , सिंहस्थ 2028 की तैयारी हेतु विकास एवं सौंदरीयकरण का भेजा प्रस्ताव 

 सिंहस्थ 2028 की तैयारियों को लेकर , मंदिर परिसर के साथ ही सुविधाए बड़ाने पर भी विशेष ध्यान ! 

मनोज कुमार | दबंग देश

सुसनेर/ सिंहस्थ 2028 को देखते हुए नलखेड़ा स्थित मां बगलामुखी लोक के निर्माण की लिए 9 करोड़ 85 लाख के विकास एवं सौंदर्यकरण कार्य का प्रस्ताव तैयार कर स्वीकृति के लिए प्रशासन ने शासन को भेजा है। प्रस्ताव के स्वीकृत होने के बाद ही मंदिर में विकास एवं सौंदर्य के कार्य प्रारंभ हो जायेंगे । बाबा महाकाल की नगरी उज्जेयनी में लगने वाले सिंहस्थ 2028 को लेकर प्रशासन ने तैयारिया शुरू कर दी हे।

सुसनेर/ सिंहस्थ 2028 को देखते हुए नलखेड़ा स्थित मां बगलामुखी लोक के निर्माण की लिए 9 करोड़ 85 लाख के विकास एवं सौंदर्यकरण कार्य का प्रस्ताव तैयार कर स्वीकृति के लिए प्रशासन ने शासन को भेजा है। प्रस्ताव के स्वीकृत होने के बाद ही मंदिर में विकास एवं सौंदर्य के कार्य प्रारंभ हो जायेंगे । बाबा महाकाल की नगरी उज्जेयनी में लगने वाले सिंहस्थ 2028 को लेकर प्रशासन ने तैयारिया शुरू कर दी हे।

 

उज्जैन - इंदौर के आसपास जिला क्षेत्रो में स्थित धार्मिक स्थानों के सौंदर्यीकरण एवम वहा सिंहस्थ के दौरान आवश्यक कार्यों के प्रस्ताव बनाए जाने लगे हैं। इसको लेकर संभागीय कार्यालय से मिले निर्देश के बाद कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने जिले के प्रसिद्ध मंदिरों सहित अन्य आवश्यक कार्यों के लिए 

अधिकारियों को प्रस्ताव बनाने के दिशा निर्देश दिए थे। गौरतलब है की नलखेड़ा स्थित विश्वप्रसिद्ध मां बगलामुखी मंदिर में देश के बड़े नेता , अभिनेता , बिजनेसमैन के साथ ही विदेशों से भी दर्शनार्थी आए दिन आते रहते हैं।

यह भेजा है प्रस्ताव ही :- 

    भेजे गए 9 करोड़ 85 लाख रुपए के प्रस्ताव में आगामी सिंहस्थ 2028 को देखते हुए मंदिर में स्थित वर्तमान कार्यालय के स्थान पर नवीन कार्यालय बनाए जाने के साथ ही मंदिर में सत्संग भवन का निर्माण , अन्नक्षेत्र और हवनक्षेत्र का विस्तारीकरण , मंदिर के मुख्य सिंहद्वार का नवीनीकरण ,

 मंदिर के बाहर पार्किंग स्थल, मंदिर में प्रस्तावित दुकानों के निर्माण , लखुंदर नदी पर स्थित घाटों का सौंदर्यीकरण, सौंदर्यीकरण और लैंड स्केपिंग, मंदिर के बाहर से निकलने वाले नाले को परिवर्तित करने के साथ ही सड़को के निर्माण और बाउंड्रीवॉल जैसे कार्यों को शामिल किया हैं!

स्वीकृति के लिए भेजा प्रस्ताव सिंहस्थ 2028 को देखते हुवे वरिष्ठ कार्यालय से मिले निर्देशानुसार नलखेड़ा नगर स्थित मां बगलामुखी मंदिर में विकास और सौंदर्यीकरण के 9 करोड़ 85 लाख रुपए के प्रस्ताव एमपी हाउसिंग बोर्ड एवम कंसलटेसी के मध्यम से तैयार करवाकर स्वीकृति के लिए भेजे गए हैं।  दूसरे फेस में भी प्रस्ताव तैयार करवाया गया है,जिसको भी स्वीकृति हेतु भेजा जाएगा।

मिलिंद ठोके, मंदिर प्रबंध समिति अध्यक्ष (एसडीएम सुसनेर-नलखेड़ा)

Post a Comment

0 Comments