श्री 1008 पार्श्वनाथ महार्चना के अंतर्गत भजन हमारे भाग्य तुम्हारे
निशुल्क धार्मिक भक्तिमय तंबोला
तीन दिवसीय भव्य आयोजन के अंतर्गत सांस्कृतिक आयोजन की श्रंखला में दिनांक 11- 2 - 24 रविवार को सांध्य प्रभु की महाआरती के पश्चात 7-30 बजे से भव्य भक्तिमय धार्मिक म्यूजिकल निशुल्क तंबोला
राष्टीय खंडेलवाल (सरावगी ) दिगंबर जैन महिला संगठन के संयोजन में संपन्न हुआ ।आयोजन के मुख्य अतिथि मनीष कुमार कमल कुमार सोनी मावा वाला ,विशेष अतिथिदय राजेश जैन केसरिया रियल स्टेट , सोनाली मनोज पंड्या ,अतिथि राजेंद्र जैन राज फार्मा थे ।
अतिथियों का स्वागत संदीप पहाड़िया राजेश जैन दद्दू, पवन पाटोदी , प्रिंसपॉल टोंग्या, वीरेंद्र सीमा बड़जात्या विनोद गंगवाल ,सुनील गोधा , , पुष्पेंद्र जैन सोनू , राकेश गोधा , दिनेश गोधा , विकास जैन , हितेश गोधा , विजय अजमेरा , आशीष गंगवाल ने किया*
प्रथम फुल हाउस *मोक्ष* 11000 रुपए का हजारों की भीड़ में एक मात्र सोभाग्य शाली*भाग्यशाली संजय जी बाकलीवाल जैन कालोनी ने प्राप्त किया दितीय और तृतीय फुल हाउस 5 ~ 5 समाजजनों को मिले अन्य हजारों के इनाम एवम प्रश्न मंच के माध्यम से इनाम दिए गए । सब ने मिलकर करे प्रभु का गुणगान और भक्ति करी ।*
*ब्रह्मचारिणी रीना दीदी के निर्देशन में आयोजन संपन्न हुआ सभी *संयोजिकागण ने श्रीमती शीतल संदीप पहाड़िया श्रीमती मुक्ता राजेश जैन परवार समाज महिला संगठन अध्यक्ष श्री मति संगीता राजेश काला श्री मति ज्योति संजय सेठी श्री मति अंतिम गंगवाल श्री मति मीना कैलाश पाटनी श्री मति सैफाली जुली गंगवाल श्री मति संगीता पवन पाटोदी अंजू देवेंद्र सेठी*
*श्रीमती अन्नू हर्ष पाटनी , श्रीमती मधु सुरेंद्र सेठी श्रीमती श्वेता संजय सोनी डाली झांझरी* , *पूजा कासलीवाल , निराली सेठी , आयुषी काला* *श्रीमती कल्पना सुनील जैन जैन कालोनी श्री मति सोनाली बागड़िया छत्रपति नगर कार्यक्रम का संयोजन किया । संचालन श्रीमती मुक्ता जैन एवं सोनाली बागड़ियां ने किया
कार्यक्रम के आरंभ में आशिका जैन ने नृत्य मंगलाचरण की सुंदर प्रस्तुति की । कार्यक्रम में सभी साधर्मी बंधुओ को आचार्य कल्प 108 चंद्र सागर जी महाराज की जन्म जयंती के उपलक्ष में केसरिया दुग्धपान की व्यवस्था अरुण कुमार अखिलेश कुमार पहाड़िया ॐ विहार की और से की गई थी । दुग्धपान व्यवस्था में नरेश काला , मुकेश गोधा , पवन पाटोदी , नितीन बड़जात्या , प्रफुल गोधा राजकुमार पाटनी , संजय सेठी , महेश गोधा , महेंद्र गंगवाल , अभिनंदन पहाड़िया , राजेश काला ने सहयोग किया ।*
आयोजक विहर्ष महाअर्चना समिति इंदौर आयोजक - विहर्श महार्चना समिति
0 Comments