Top News

75वां गणतन्त्र दिवस पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय महू में आयोजित 75th Republic Day organized in PM Shri Kendriya Vidyalaya Mhow

 75वां गणतन्त्र दिवस पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय महू में आयोजित

दबंग देश

आज केन्द्रीय विद्यालय महू में ७५वां गणतन्त्र दिवस समारोह अत्यंत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । समारोह का प्रारम्भ ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान एवं झंडा गीत के साथ हुआ । जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में श्रीमती रेखा शर्मा जी (पूर्व प्राचार्या के.वि.सं.) ने शिरकत की ।

आज केन्द्रीय विद्यालय महू में ७५वां गणतन्त्र दिवस समारोह अत्यंत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । समारोह का प्रारम्भ ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान एवं झंडा गीत के साथ हुआ । जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में श्रीमती रेखा शर्मा जी (पूर्व प्राचार्या के.वि.सं.) ने शिरकत की ।

 साथ ही विद्यालय के भूतपूर्व छात्रचर रहे डॉ आशीष मोइत्रा, डॉ निकुंज सूले, श्री संजय जायसवाल, श्री मुकेश राव आदि गणमान्य समारोह के साक्षी रहे । विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती पूजा श्रीवास्तव द्वारा अतिथियों का हरित स्वागत एवं सम्मानित अभिभावकों के आगमन पर प्रसन्नता व्यक्त की गई। ७५वें गणतन्त्र दिवस के स्वर्णिम अवसर पर विद्यालय के चारों सदनों एवं स्काउट गाइड के द्वारा परेड सलामी दी गई।

 स्वर्णिम भारत की गौरवमयी वेला पर विद्यार्थियों ने विभिन्न भारतीय पारम्परिक लोकनृत्य एवं गीत आदि अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए । जहाँ एक ओर प्राथमिक विभाग द्वारा भारतीय लोकपरम्परा की पंजाबी, गुजराती, राजस्थानी, बिहू आदि नृत्य-प्रस्तुतियों ने समां बांधा । 

वहीं दूसरी ओर माध्यमिक विभाग के चारों सदनों के विद्यार्थियों के द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत सामूहिक नृत्य प्रस्तुति एवं गीतों से परिसर गुंजायमान रहा। विद्यालय के स्काउट गाइड दल के द्वारा प्रदर्शित राकेट-तितली-रसिया-धन्यवाद करतल ध्वनियां और पिरामिड, बुलबुल प्रतिज्ञा, कब प्रस्तुति प्रमुख रही।

 इस अवसर पर मुख्य अतिथि महोदया ने अपने उद्बोधन में कहा कि - "इस विद्यालय में अध्ययन-अध्यापन करने के बाद यहां आकर अत्यन्त हर्ष की अनुभूति हो रही है। भूतपूर्व छात्रचरों को देखकर आशा करती हूं कि 'आप छोटे एवं प्यारे बच्चों को भी उच्च पदों पर पदस्थ होने का सौभाग्य प्राप्त हो'। इस शुभ दिन की बधाई शुभकामनाएं व विद्यालय परिवार एवं अभिभावकों का विनम्र आभार"।

विद्यालय के भूतपूर्व छात्रचरों ने विद्यालय के साथ लगाव और समर्पित भावों को प्रदर्शित करते हुए के. वि. महू को न केवल एक विद्यालय अपितु एक आदर्श, अनुशासित और शिक्षा का केन्द्र बताते हुए सभी के सपनों को को साकार करने वाला एक प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान बताया।तदुपरान्त धन्यवाद ज्ञापित किया गया। अन्त में मधुर वितरण के पश्चात् कार्यक्रम की समाप्ति हुई ।

Post a Comment

Previous Post Next Post