अवैध शराब के खिलाफ महिलाओं ने भरी हुंकार । थाना चांगोटोला के 50 ग्राम होंगे नशा से मुक्त ।Women raised a hue and cry against illegal liquor. 50 grams of Changotola police station will be free from drug addiction.

अवैध शराब के खिलाफ महिलाओं ने भरी हुंकार 
थाना चांगोटोला के 50 ग्राम होंगे नशा से मुक्त ।

गांव गांव में शराब की अवैध बिक्री को लेकर महिलाओं ने भरी हुंकार चांगोटोला क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत नगरवाडा में लगभग दो सैकडा महिलाओं ने नशा मुक्ति अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया
गांव गांव में शराब की अवैध बिक्री को लेकर महिलाओं ने भरी हुंकार चांगोटोला क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत नगरवाडा में लगभग दो सैकडा महिलाओं ने नशा मुक्ति अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया


 जिसमें सैकड़ो महिलाओं ने नशा के खिलाफ मोर्चा खोला तथा नशे के कारण समाज एवं युवा पीढ़ी में पड रहे असर को लेकर बहुत सी बातों को उद्बोधन के माध्यम से रखा बता दें कि थाना चांगोटोला क्षेत्र के लगभग 50 ग्राम में कच्ची एवं पक्की शराब का अवैध कारोबार तेज गति से चल रहा है

 जिस कारण महिलाओं को शराब पीने के बाद पुरुष वर्ग के द्वारा प्रताड़ना के चलते महिलाओं ने अवैध शराब के खिलाफ हुंकार भरी एवं ग्राम से रैली निकाल कर चांगोटोला थाना परिसर के सामने से होकर नारेबाजी करते हुए हुंकार भरी ।

क्या प्रशासन करेगा महिलाओं की मदद या बिकते रहेगी अवैध शराब ।सैकड़ों महिलाओं ने एकता दिखाकर मोर्चा तो खोल दिया पर क्या जिला प्रशासन महिलाओं का अवैध शराब के खिलाफ मोर्चे का समर्थन करेगा क्योंकि सूत्रों के अनुसार बता दे की चांगोटोला थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्रामों में बिक रही अवैध शराब के खिलाफ क्या जिला प्रशासन कार्यवाही करेगा या 

फिर महिलाओं की आवाज ग्राम में ही दब कर रह जायेगी थाना चांगोटोला के लगभग दो दर्जन से अधिक ग्रामों में कच्ची,पक्की शराब का जोरदार बोलबाला है जिसके कारण ग्राम में रोजाना शाम को सराबियो का जमघट गांव के चौक,चराहो पर लग जाता हैं जिस करना लड़ाई झगडे होते है और ग्राम की शांति भंग होती है ।

इनका कहना 
15 अगस्त 2020 से नशा मुक्त भारत अभियान चलाया जा रहा है जो की देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के निर्देश में चल रहा है लोगों में नशे की प्रवृत्ति बढ़ रही है जिसकी रोकथाम के लिए एवं ग्राम में अवैध रूप से शराब बेच रहे लोगों पर लगाम लगाना है 

जब तक सभी का सहयोग नहीं मिलेगा तब तक ये अभियान सफल नहीं होगा इसलिए जन भागीदारी के माध्यम से ग्राम एवं देश को नशा मुक्त कराने हेतु आज बालाघाट जिले के थाना चांगोटोला क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम नगरवाड़ा में महिलाओं के द्वारा यह अभियान चलाया गया जिसमे सैकड़ों महिलाओं में उपस्थित रही 

राष्ट्रीय अध्यक्ष नशा मुक्ति अभियान
धनेंद्र हनवत
इनका कहना 
ग्राम के छोटे बच्चे आज शराब पीना चालू कर दिए हैं और पुरुष वर्ग शराब पीने के बाद महिलाओं पर अत्याचार करते है तो ये नशा बंद होना चाहिए चाहे कच्ची शराब हो या पक्की सभी शराब के खिलाफ आवाज बुलंद करते रहेंगे शासन प्रशासन हमारा सहयोग करे ।
ग्रामीण महिला
ललिता पटले
इनका कहना 

चांगोटोला क्षेत्र में बिक रहे अवैध शराब के खिलाफ महिलाओं के द्वारा आज जो अनुकरणीय पहल की गई वह काबिले तारीफ है यह कार्य प्रशासन को पहले से ही करना था परंतु महिलाओं को घरेलू हिंसा की वजह से सामने आना पड़ रहा है जिस कारण महिलाओं ने आज सामने आकर कच्ची एवं पक्की शराब को बंद करने का कार्य निरंतर जारी रहेगा जिसका हम समर्थन करते है ।
पूर्व जनपद सदस्य 
दीपचंद ठाकरे

Post a Comment

0 Comments