Top News

कार्तिक अमावस्या को जैन समाज ने मनाया महावीर निर्वाण महोत्सव Jain community celebrated Mahavir Nirvana Mahotsav on Kartik Amavasya.

 कार्तिक अमावस्या को जैन समाज ने मनाया महावीर निर्वाण महोत्सव

बनेठा:- टोंक जिले के उनियारा उपखंड के सूंथडा कस्बे में स्थित श्री मुनिसुव्रतनाथ दिगम्बर जैन सुखोदय तीर्थक्षेत्र में भगवान महावीर स्वामी का 2550 वां निर्वाण महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मूलनायक भगवान की वृहत शांतिधारा की गई। 

बनेठा:- टोंक जिले के उनियारा उपखंड के सूंथडा कस्बे में स्थित श्री मुनिसुव्रतनाथ दिगम्बर जैन सुखोदय तीर्थक्षेत्र में भगवान महावीर स्वामी का 2550 वां निर्वाण महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मूलनायक भगवान की वृहत शांतिधारा की गई।

वही उपतहसील मुख्यालय बनेठा में महावीर दिगम्बर जैन मंदिर में पूजा प्रक्षाल के धार्मिक आयोजन किए गए। जहां मूलनायक महावीर स्वामी पर शांतिधारा करने का सौभाग्य कमल कुमार, अलकेश जैन परिवार एवं राजेन्द्र कुमार,नेमीचंद मेहंदीवाल परिवार को मिला। 

निर्वाण महोत्सव पर जैन श्रद्धालुओं एवं मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने बड़े भक्ति भाव से पूजा अर्चना कर श्रीजी को निर्वाण लाडू चढ़ाया। समाज के हरीश जैन ने बताया कि भक्तों ने महावीर स्वामी द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। इस मौके पर सकल दिगम्बर जैन समाज के जिनभक्त बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post